पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने की कोहली की तारीफ, कहा- ‘तेंडुलकर’ की तरह ‘दीवार’ बनते जा रहे हैं
Advertisement

पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने की कोहली की तारीफ, कहा- ‘तेंडुलकर’ की तरह ‘दीवार’ बनते जा रहे हैं

पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने शुक्रवार को विराट कोहली की तुलना महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा कि वह अब भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार बनते जा रहे हैं और अपने बल्ले से लगातार मैचों में जीत दिला रहे हैं। कोहली मौजूदा विश्व टी20 में लाजवाब फॉर्म में हैं, उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच विजेता पारियां खेल रहे हैं। अफरीदी ने दिल्ली के इस बल्लेबाज की काफी प्रशंसा की।

पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने की कोहली की तारीफ, कहा- ‘तेंडुलकर’ की तरह ‘दीवार’ बनते जा रहे हैं

मोहाली : पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने शुक्रवार को विराट कोहली की तुलना महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा कि वह अब भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार बनते जा रहे हैं और अपने बल्ले से लगातार मैचों में जीत दिला रहे हैं। कोहली मौजूदा विश्व टी20 में लाजवाब फॉर्म में हैं, उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच विजेता पारियां खेल रहे हैं। अफरीदी ने दिल्ली के इस बल्लेबाज की काफी प्रशंसा की।

'टीम इंडिया में सचिन की भूमिका निभा रहे हैं विराट'

अफरीदी ने यहां विश्व टी20 में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया से 21 रन से हारने के बाद कहा, 'विराट कोहली भारतीय टीम की दीवार बनते जा रहे हैं। इससे पहले यह सचिन तेंदुलकर थे, जो भारत के लिये मैच जीतते थे और अब कोहली यह भूमिका निभा रहे हैं।' आज के मैच के बारे में बात करते हुए अफरीदी ने माना कि पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेल नहीं दिखा सकी।

'हमारी बल्लेबाजी में थी समस्या'

उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हम अच्छा नहीं खेले। हमें बल्लेबाजी में समस्या थी। हमारे गेंदबाज अच्छा कर रहे थे लेकिन अंतिम चार ओवरों में हमने ढेरों रन लुटा दिये। यह अच्छी गेंदबाजी नहीं है और हम ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते।' ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ मैच खेली।'

 

Trending news