स्पॉट फिक्सिंग मामला : शाहजेब हसन पर तय किए गए आरोप
Advertisement

स्पॉट फिक्सिंग मामला : शाहजेब हसन पर तय किए गए आरोप

टीम से बाहर बल्लेबाज शाहजेब हसन के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग स्पॉट फिक्सिंग मामले में औपचारिक रूप से आरोप तय हो गए हैं. वह चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए, जिन पर आरोप लगे हैं.

शाहजेब पर पीएसएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोप तय किए गए

कराची : टीम से बाहर बल्लेबाज शाहजेब हसन के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग स्पॉट फिक्सिंग मामले में औपचारिक रूप से आरोप तय हो गए हैं. वह चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए, जिन पर आरोप लगे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बल्लेबाज खालिद लतीफ और शरजील खान के अलावा गेंदबाज मोहम्मद इरफान पर भी आरोप तय कर चुका है. पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई ने लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रारंभिक दौर की सुनवाई के बाद आरोप तय किए.

टी20 विश्व कप 2009 में पाकिस्तान के लिए खेल चुके शाहजेब पर पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता की धारा 2.1 .4, 2.4 .4 और 2.4 .5 के तहत आरोप लगाए गए हैं.

शाहजेब अपने वकील मलिक काशिफ राजवाना के साथ ट्रिब्यूनल के सामने पेश हुए थे. उन्हें 18 मई तक जवाब देने को कहा गया है. अंतिम सुनवाई एक जून से शुरू होगी .

Trending news