हरभजन ने किया खुलासा, 'शोएब अख्तर ने एक बार मुझे और युवराज को कमरे के अंदर मारा था'
Advertisement

हरभजन ने किया खुलासा, 'शोएब अख्तर ने एक बार मुझे और युवराज को कमरे के अंदर मारा था'

अपनी फिरकी से दुनिया के अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा देने वाले टीम इंडिया मशहूर गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक से बढ़कर एक खुलासे किये। उन्होंने ने कहा, ‘शोएब अख्तर ने एक बार मुझे कहा कि वह मेरे कमरे में आकर मुझे पीटेगा। मैंने उसे कहा कि आ जा और देखते हैं कौन किसे पीटता है। मैं काफी डर गया थ। वह काफी लंबा चौड़ा था। उसने एक बार मुझे और युवी (युवराज सिंह) को कमरे के अंदर मारा था। वह काफी भारी था इसलिए उसे काबू में करना मुश्किल था।’

हरभजन ने किया खुलासा, 'शोएब अख्तर ने एक बार मुझे और युवराज को कमरे के अंदर मारा था'

नयी दिल्ली: अपनी फिरकी से दुनिया के अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा देने वाले टीम इंडिया मशहूर गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक से बढ़कर एक खुलासे किये। उन्होंने ने कहा, ‘शोएब अख्तर ने एक बार मुझे कहा कि वह मेरे कमरे में आकर मुझे पीटेगा। मैंने उसे कहा कि आ जा और देखते हैं कौन किसे पीटता है। मैं काफी डर गया थ। वह काफी लंबा चौड़ा था। उसने एक बार मुझे और युवी (युवराज सिंह) को कमरे के अंदर मारा था। वह काफी भारी था इसलिए उसे काबू में करना मुश्किल था।’

हरभजन ने आगे कहा, ‘शोएब अख्तर मुझे काफी परेशान करता था। वह हमारे साथ बैठता था, हमारे साथ खाता था। वह हमारे काफी करीब था इसलिए वह हमें तवज्जो नहीं देता था। उसने एक बार मुझे छक्का जड़ने की चुनौती दी और जब मैंने छक्का मार दिया तो वह स्तब्ध हो गया। उसने इसके बाद लगातार दो बाउंसर फेंके जिससे मैं बच गया। उसने इसके बाद मुझे अपशब्द कहे और इसका मैंने जवाब दिया। लेकिन मैच के बाद हम साथ बैठे जैसे कुछ हुआ ही नहीं।’ 

आईपीएल के दौरान एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ने पर हरभजन ने कहा, ‘असल में उसने नौटंकी की। यह मेरी गलती थी कि मैंने मैदान पर वह (थप्पड़ मारा) किया। मैंने अपने सभी साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि मैंने अपने जीवन में यह गलती की।’ उन्होंने कहा, ‘श्रीसंत मामले में मैं दोषी था और मैं आज भी शर्मसार हूं लेकिन जैसे वह रोया लगा कि मैंने उसे बहुत जोर से मारा। लेकिन वैसे भी इसे कोई भी इस तरह ही याद रखेगा कि मैंने गलती की थी। मैं एक बार फिर माफी मांग रहा हूं।’ मौजूदा भारतीय टीम के बारे में हरभजन ने कहा कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मैदान पर आक्रामक रवैया टीम को उंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा।

ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान डेरेन लीमैन के लगातार छींटाकशी करने से आजिज आकर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के इस मौजूदा मुख्य कोच के ‘बड़े पेट’ की ओर इशारा करके पूछा था कि क्या वह ‘गर्भवती’ हैं। इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने हाल ही में इसका खुलासा किया। हरभजन ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बातों का हमेशा वापस जवाब दिया और इनमें लीमैन और महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ हरभजन की बहस होती रही है।

हरभजन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लगता है कि वे सबसे बड़े सुपर स्टार हैं, उन्हें कोई नहीं हरा सकता, वे हमेशा दबदबा बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन हम ऐसी पीढ़ी के हैं जो कभी दबकर नहीं रहती। मैं पंजाब का हूं और पंजाबी हमेशा अपने मन की बात कह देते हैं।’ हरभजन कहा, ‘मैं बल्लेबाजी कर रहा था और लीमैन लगातार छींटाकशी कर रहा था। उसका पेट काफी बड़ा था और उसकी छींटाकशी से मैं इतना खीज गया कि उसके पेट की ओर इशारा करते हुए पूछा: ‘क्या तुम गर्भवती हो।’ लीमैन ने यह शेन वार्न को बताया तो वह ठहाके मारकर हंसने लगा। वार्न ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने ऐसा कहा। वैसे, आम तौर पर खिलाड़ियों के इतने बड़े पेट नहीं होते।’

एंड्रयू साइमंड्स के साथ विवादास्पद बहस पर हरभजन ने कहा, ‘मैंने बंदर नहीं कहा था। यह उनका आरोप था। मैंने सिर्फ इतना कहा था: ‘तेरी मां की, हाथ की रोटी खाने को बड़ा दिल कर रहा है।’ उसने बिलकुल भी नहीं सुना। वैसे भी उसे हिंदी नहीं आती और मुझे अंग्रेजी नहीं आती।’ हरभजन ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ भी उनकी बहस होती रही है लेकिन मैदान के बाहर वे दोस्त हैं।

 (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news