निशानेबाज चैन सिंह ने भारत के लिए 7वां ओलंपिक कोटा हासिल किया
Advertisement

निशानेबाज चैन सिंह ने भारत के लिए 7वां ओलंपिक कोटा हासिल किया

राइफल निशानेबाज चैन सिंह ने शुक्रवार को ओलंपिक कोटा स्थान हासिल करने वाले सातवें भारतीय निशानेबाज बन गए जिन्होंने अजरबैजान के गाबाला में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में आठवां स्थान हासिल किया।

निशानेबाज चैन सिंह ने भारत के लिए 7वां ओलंपिक कोटा हासिल किया

नई दिल्ली : राइफल निशानेबाज चैन सिंह ने शुक्रवार को ओलंपिक कोटा स्थान हासिल करने वाले सातवें भारतीय निशानेबाज बन गए जिन्होंने अजरबैजान के गाबाला में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में आठवां स्थान हासिल किया।

चैन ने क्वालीफिकेशन राउंड में 1200 में से 1174 अंक बनाये। फाइनल में उन्होंने 403.7 का स्कोर किया जो उन्हें ओलंपिक कोटा स्थान दिलाने के लिये काफी था।

चैन ने कहा, ‘‘ओलंपिक में देश के लिये पदक जीतना मेरा सपना है। मुझे आज बहुत खुशी है कि उस दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है। अभी मुझे बहुत मेहनत करनी है। मैं एनआरएआई, सेना और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट का शुक्रगुजार हूं।’’ चीन के हुइ जिचेंग ने स्वर्ण, आस्ट्रिया के अलेक्जेंडर शमिरी को रजत, चीन के झू किनान को कांस्य पदक मिला।

 

Trending news