सौरभ वर्मा ने हैदराबाद ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया.
Trending Photos
हैदराबाद: मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने रविवार को सिंगापुर के लोह कीन यियू को तीन गेमों तक चले मुकाबले में मात देकर हैदराबाद ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया. सातवीं सीड सौरभ ने वर्ल्ड नंबर 44 यियू को 52 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में 21-13 14-21 21-16 से शिकस्त दी. इस साल मई में स्लोवेनिया अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले सौरभ पहली बार यियू के खिलाफ कोर्ट पर उतरे थे.
सौरभ ने शनिवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मलयेशिया के सिकंदर जुल्करनैन को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 21-16 से शिकस्त दी थी.
Sunday to remember!
India bagged 1️⃣ Gold medal and 1️⃣ Silver medal in the #HyderabadOpenSuper100.
- @sourabhverma09 (MS)
- @sikkireddy & @P9Ashwini (WD)
Well done guys!
Keep rising higher! #IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/HzkI2EAHXq— BAI Media (@BAI_Media) August 11, 2019
इस बीच, भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की शीर्ष वरीय महिला युगल जोड़ी को फाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी बाएक हा ना और जंग क्यूंग युन की कोरियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा.
अश्विनी और सिक्की की शीर्ष वरीय महिला युगल जोड़ी को बाएक हा ना और जंग क्यूंग युन की कोरियाई जोड़ी ने 21-17, 21-17 से मात दी.