चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : दक्षिण अफ्रीका के ये दो रन आउट शुभ संकेत, टीम इंडिया की जीत पक्की है!
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : दक्षिण अफ्रीका के ये दो रन आउट शुभ संकेत, टीम इंडिया की जीत पक्की है!

भारतीय गेंदबाज और फील्डर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 191 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. अपनी पारी के बाद अफ्रीकी टीम बहुत मुसीबत में दिखाई दे रही है. 300 का स्कोर बनाने का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी टीम 200 रन से पहले ही ऑलआउट हो गई. 

2015 में भी दक्षिण अफ्रीका के ये दोनों खिलाड़ी हुए थे रनआउट (PIC : ICC)

नई दिल्ली : भारतीय गेंदबाज और फील्डर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 191 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. अपनी पारी के बाद अफ्रीकी टीम बहुत मुसीबत में दिखाई दे रही है. 300 का स्कोर बनाने का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी टीम 200 रन से पहले ही ऑलआउट हो गई. 

VIDEO : धोनी बने डिविलियर्स के 'काल', 2015 वर्ल्ड कप की तरह फिर बिखेरी गिल्लियां

दक्षिण अफ्रीका की पारी 44.3 ओवर में 191 रन पर सिमट गई है. टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने दो -दो विकेट चटकाए हैं, जबकि आर अश्विन, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया है, वहीं तीन बल्लेबाज रनआउट हुए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : जब अफ्रीका के दोनों बल्लेबाज एक साथ रनआउट होने आए धोनी के पास और वहां विराट ने उड़ा दी गिल्लियां

29वें ओवर में रविंद्र जडेजा की दूसरी गेंद पर एबी डिविलियर्स 16 रन बनाकर रनआउट हो गए. उनको हार्दिक पांड्या के थ्रो पर महेंद्र सिंह धोनी ने रनआउट किया. इसके चार गेंद बाद भी डेविड मिलर भी एक गलती की वजह से रन आउट हो गए. 

बता दें कि इस मैच के दौरान दो ऐसे रनआउट हुए हैं, जिन्हें टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है. 

 

क्या आप जानते हैं...? वर्ल्ड कप 2015 के ग्रुप मुकाबले में भी 22 फरवरी को मेलबर्न में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी एबी डिविलियर्स और डेविड मिलर रन आउट हुए थे. भारत ने 130 रन से जीता था यह मुकाबला

-शिखर धवन के शानदार शतक की बदौलत भारत ने बनाए थे सात विकेट पर 307 रन

-विराट कोहली ने 46 और अजिंक्य रहाणे ने 79 रन का योगदान दिया था

-दक्षिण अफ्रीका की पारी 40.2 ओवर में 177 रन पर सिमट गई थी

-फॉफ डू प्लेसिस 55 रन के साथ अफ्रीका के लिए टॉप स्कोरर रहे थे

-भारत के लिए आर अश्विन ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा के खाते में दो-दो विकेट आए थे. 

Trending news