स्पेन के ‘सबसे बड़े फुटबॉलर’ ने लिया संन्यास, 2010 में जीत चुके हैं फीफा वर्ल्ड कप
डेविड विया ने कहा, ‘मैंने 19 साल तक पेशेवर फुटबॉल खेलने के बाद इस सीजन के अंत में सन्यास लेने का फैसला किया है.’
Trending Photos

टोक्यो: स्पेनिश दिग्गज डेविड विया (David Villa) ने फुटबॉल से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है. स्पेन (Spain) की राष्ट्रीय टीम से खेल चुके विया फिलहाल जापान के क्लब विसेल कोबे (Vissel Kobe) से खेल रहे हैं. डेविड विया ने बुधवार को ट्वीट करके सन्यास की घोषणा की. वे इस सीजन के समाप्त होने के बाद फुटबॉल को अलविदा कह देंगे. 37 वर्षीय डेविड विया दिग्गज क्लब एफसी बार्सिलोना (Barcelona), एटलेटिको मैड्रिड और वैलेंसिया के लिए भी खेले.
डेविड विया ने लिखा, ‘मैंने 19 साल तक पेशेवर फुटबॉल खेलने के बाद इस सीजन के अंत में सन्यास लेने का फैसला किया है. मैं उन सभी कोच, टीम और साथ खिलाड़ियों का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इस करियर का आनंद लेने दिया. मैं अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने हमेशा मेरा समर्थन किया.’
जापान की फुटबॉल लीग में इस सीजन में तीन मैच बाकी हैं. डेविड विया अपने लंबे करियर में स्पेन और जापान के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में भी खेल चुके हैं. उन्होंने स्पेन की राष्ट्रीय टीम के साथ 2010 में फीफा विश्व कप का भी खिताब जीता.
After 19 years as a professional, I have decided to retire from playing football at the end of this season. Thank you to all the teams, coaches and teammates that have allowed me to enjoy this dreamed career. Thank you to my family, that has always been there to support me. pic.twitter.com/E82vb3tNwT
— David Villa (@Guaje7Villa) November 13, 2019
डेविड विया को स्पेन के सबसे महान फुटबॉलरों में से एक माना जाता है. इस खिलाड़ी ने तीन वर्ल्ड कप खेले. वे 2010 में उस स्पेनिश टीम का हिस्सा थे, जिसने फीफा वर्ल्ड कप जीता था. डेविड विया ने 2010 के विश्व कप में सबसे अधिक गोल किए थे. विया ने स्पेन के लिए 98 गोल किए और 59 गोल किए. वे अपने देश के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर हैं.
More Stories