मैच से पहले श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने टीम इंडिया के लिए कही ये बात
Advertisement

मैच से पहले श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने टीम इंडिया के लिए कही ये बात

‘हमें भरोसा है क्योंकि हम जून में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को हरा चुके हैं. किसी ने भी नहीं सोचा था कि हम उन्हें हरा सकते थे. अगर आप अंतिम सीरीज को देखो तो हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी थी.’ 

उपुल थरंगा ने रविवार को कहा कि उन्हें जल्द ही टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार को भूलना होगा. (फाइल फोटो)

दांबुला: श्रीलंका वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान उपुल थरंगा ने रविवार को कहा कि उन्हें जल्द ही टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार को भूलना होगा और चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत पर मिली जीत से मनोबल बढ़ाना होगा. थरंगा ने पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा कि, ‘हमें टेस्ट सीरीज और हमने जो गलतियां की, उनको भूलना होगा. हम अलग प्रारूप में खेलेंगे और इसमें अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. यह सबसे अहम चीज है.’ 

बेहतर प्रदर्शन

इसके बाद उन्होंने कहा कि, ‘भारत पिछले तीन-चार वर्षों में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. अगर तुलना की जाये तो हमारा प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा और यह हमारी सबसे बड़ी कमी है. हमारा क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा. हमने कई कैच छोड़ें.’ कप्तान थरंगा ने इस बात पर जोर देते हुए कहा, कि ‘हमें भरोसा है क्योंकि हम जून में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को हरा चुके हैं. किसी ने भी नहीं सोचा था कि हम उन्हें हरा सकते थे. अगर आप अंतिम सीरीज को देखो तो हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी थी.’ 

भुवनेश्वर कुमार नंबर एक गेंदबाज

भारत ने अपने टेस्ट गेंदबाजी लाइन अप रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और उमेश यादव को आराम दिया है. कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के बावजूद भारत इस सीरीज में प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगा. थरंगा ने कहा, ‘उनकी वनडे टीम में भुवनेश्वर कुमार उनका नंबर एक गेंदबाज है. वे अपने कुछ गेंदबाजों के बिना होंगे लेकिन इससे उनका आक्रमण किसी भी तरह कमजोर नहीं होगा. हम उनके आक्रमण को कम करके नहीं आंक सकते. उन्होंने आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और अच्छा खेलना होगा.’

आत्मविश्वास की कमी 

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी काबिलियत के हिसाब से नहीं खेले. हमने पिछले 10 वर्षों में वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले 18 से 20 महीने काफी अलग रहे. हममें आत्मविश्वास की कमी थी. आप प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा मौका नहीं दे सकते और जब मौका मिलता है तो आपको इसे दोनों हाथों से पकड़ना होता है.’

Trending news