'पत्थरबाज' का दाग हटाकर आगे बढ़ना चाहती हैं कश्मीरी फुटबॉलर अफशां आशिक
topStories1hindi528209

'पत्थरबाज' का दाग हटाकर आगे बढ़ना चाहती हैं कश्मीरी फुटबॉलर अफशां आशिक

अफशां की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हुई थी, जिसमें वह जम्मू-कश्मीर पुलिस पर पत्थर फेंकती दिख रही थी.

'पत्थरबाज' का दाग हटाकर आगे बढ़ना चाहती हैं कश्मीरी फुटबॉलर अफशां आशिक

नई दिल्ली: गलत कारणों से सुर्खियों में आई कश्मीरी फुटबॉल गोलकीपर अफशां आशिक (Afshan Ashiq) मौजूदा भारतीय महिला लीग (IWL) में हिस्सा लेने के बाद अब 'पत्थरबाज से फुटबॉलर बनी' के रूप में उभरना चाहती हैं. दिसंबर 2017 में अफशां की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हुई थी, जिसमें वह जम्मू-कश्मीर पुलिस पर पत्थर फेंकती दिख रही थी. अफशां उस समय श्रीनगर में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंट ग्राउंड में 12 से 22 साल की कश्मीरी लड़कियों को फुटबॉल की कोचिंग दे रही थी, तब यह घटना घटी थी.


लाइव टीवी

Trending news