फैन्स से भावुक अपील के वायरल वीडियो पर सुनील छेत्री ने कहा- समय पर नाश्ता नहीं मिलने से ऐसा ही होता है
Advertisement

फैन्स से भावुक अपील के वायरल वीडियो पर सुनील छेत्री ने कहा- समय पर नाश्ता नहीं मिलने से ऐसा ही होता है

सुनील छेत्री ने कहा, ‘‘यदि मेरी पीआर टीम को इसकी भनक भी होती तो वे मुझे ऐसा मैसेज नहीं डालने देते. क्या करें बूढे हो रहे हैं और अब शादी भी हो गई है.’’

कप्तान सुनील छेत्री के दम पर भारत ने जीता इंटरकोंटिनेंटल कप (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉलप्रेमियों से मैदान पर आने का अनुरोध करने वाले सुनील छेत्री के वायरल हुए वीडियो से जज्बात का मानों सैलाब उमड़ पड़ा और लोग बड़ी तादाद में मुंबई में बाकी मैच देखने पहुंचे हालांकि, भारतीय कप्तान ने उस वीडियो के पीछे जो कारण बताया, उससे यहां हंसी का फव्वारा फूट गया. इंटरकोटिनेंटल कप में मिली खिताबी जीत में आठ गोल करने वाले छेत्री ने मजाकिया लहजे में कहा,‘‘असल में मेरी उम्र हो चली है. समय पर ब्रेकफास्ट नहीं मिलने से सुबह ऐसे ख्याल आते हैं और फिर आप इस तरह के वीडियो डालते हैं.’’ 

  1. सुनील छेत्री ने किए दो गोल 
  2. पहला गोल 8वें मिनट में किया
     
    दूसरा गोल 29वें मिनट में किया

उन्होंने कहा, ‘‘यदि मेरी पीआर टीम को इसकी भनक भी होती तो वे मुझे ऐसा मैसेज नहीं डालने देते. क्या करें बूढे हो रहे हैं और अब शादी भी हो गई है.’’ सुनील छेत्री पहली बार इस सवाल का जवाब नहीं दे रहे थे लेकिन पहली बार उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब दिया. उन्होंने हालांकि तुरंत ही संजीदा होते हुए कहा,‘‘यह मजाक था. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं यहीं हूं और खेलता रहूंगा.’’ 

रूस में आगामी विश्व कप के लिए युवा आफिशियल मैच बा ल कैरियर्स ( ओएमबीसी) का प्रायोजन करने वाले किया मोटर्स के एक कार्यक्रम में छेत्री ने कहा कि माता पिता को अपने बच्चों को खेलने के लिये प्रेरित करना चाहिये. 

उन्होंने कहा,‘‘मेरे माता पिता ने मेरी काफी हौसलाअफजाई की जब मैं फुटबॉल खेलना चाहता था. मेरी मां ने नेपाल की राष्ट्रीय टीम के लिये खेला था और उन्हें पता था कि देश के लिये खेलना क्या होता है.’’ 

एशियाई कप से पहले हमें विदेशों में कड़े मुकाबले खेलने होंगे'
कप्तान सुनील छेत्री के मुताबिक घरेलू मैचों में भारतीय फुटबॉल टीम ने प्रभावी प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें विदेशों में मैच खेलेने की जरूरत है. छेत्री ने कहा, ‘‘देश का अगला लक्ष्य एशिया की शीर्ष 10 टीमें में शामिल होना है ताकि बड़ी टीमें उन्हें अपने यहां खेलने के लिए आमंत्रित कर सके.’’ हाल ही संपन्न इंटरकोंटिनेंटल कप में 33 साल के छेत्री ने आठ गोल किये जिसमें केन्या के खिलाफ फाइनल में किये गये उनके दो गोल भी शामिल हैं. छेत्री के प्रदर्शन के फाइनल में भारत ने केन्या को 2-0 से शिकस्त दी. भारतीय कप्तान का अगला लक्ष्य अगले साल होने वाले एशियाई कप में दमदार प्रदर्शन करने है. भारत के ग्रुप में यूएई, बहरीन और थाईलैंड की टीमें हैं. 

छेत्री ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘एशिया कप के लिए सबसे पहले हमें मजबूत टीमों के खिलाफ विदेशों में खेलना होगा. हम किसके खिलाफ खेलेंगे यह एआईएफएफ और हमारे मुख्य कोच (स्टीफेन कोन्सटेनटाइन) पर निर्भर करता है लेकिन हमें विदेशों में मैच की जरूरत है.’’ 

fallback

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हमारी रैंकिंग (97) के हिसाब से हम बेहतर रैंकिंग वाली टीमों को यहां नहीं बुला सकते. घरेलू मैचों के लिए हमारी टीम अच्छी है. हमें देश से बाहर होने वाले मैचों में सुधार करने की जरूरत है. फाइनल में अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी के 64 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी करने के बारे में पूछे जाने पर छेत्री ने कहा, ‘‘मेरा पहला लक्ष्य एशिया की शीर्ष 10 टीमों में शामिल होना है. हमें यह स्वीकार करना होगा की हम वहां नहीं हैं. सऊदी अरब, ईरान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें काफी बेहतर हैं.’’ 

भारतीय टीम केन्या और चीनी ताइपै से बेहतर दिखी तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की कमजोरियां उजागर हो गयी. जब उन से पूछा गया कि डिफेंडर के रूप में पहली पसंद संदेश झिंगन और अनस इदाथोडिका के चोटिल होने पर टीम के पास दूसरे विकल्प के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने तार्किक जवाब देना सही समझा. छेत्री ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हम छह - सात बदलावों के साथ उतरे थे. जब एक साथ इतने बदलाव हो तो रिजर्व खिलाड़ियों को थोड़ी मुश्किल हो जाती है.’’ 

Trending news