टी20 विश्वकप- भारत vs पाकिस्तानः अहम मैच में भारत की शानदार जीत
Advertisement

टी20 विश्वकप- भारत vs पाकिस्तानः अहम मैच में भारत की शानदार जीत

टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बीच बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिये 119 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने युवराज और विराट कोहली की शानदार पारियों की बदौलत अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिये शोएब मलिक ने 16 गेंदों में सर्वाधिक 26 रन बनाए।

टी20 विश्वकप- भारत vs पाकिस्तानः अहम मैच में भारत की शानदार जीत

कोलकाता : टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बीच बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिये 119 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने युवराज और विराट कोहली की शानदार पारियों की बदौलत अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिये शोएब मलिक ने 16 गेंदों में सर्वाधिक 26 रन बनाए।

भारत-पाक मैच के लाइव अपडेट्स के लिये क्लिक करें

Live Scorecard- Ind vs Pak

- कैच आउट हुए युवराज, भारतीय टीम का स्कोर 84 रन पर 4 विकेट

- विराट और युवराज के शानदार छक्के, मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

- मजबूत साझेदारी की ओर विराट कोहली और युवराज सिंह

- 10 ओवर में भारत का स्कोरः 60 रन, 3 विकेट 

- 5 ओवर में भारत का स्कोरः 23 रन, 3 विकेट

- नये बल्लेबाज, युवराज सिंह

- हैट्रिक बॉल पर मोहम्मद समी

- मोहम्मद समी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए सुरेश रैना

- मोहम्म्द समी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए शिखर धवन

- फ्री हिट पर कोई रन नहीं

- भारत को मिली पारी की पहली फ्री हिट, समी की गेंद पर धवन करेंगे सामना

4 ओवर में भारत का स्कोर- 18 रन, एक विकेट

3 ओवर में भारत का स्कोर- 16 रन, एक विकेट

- विराट कोहली, नये बल्लेबाज

- भारत को पहला झटका, मोहम्मद आमिर की गेंद पर शोएब मलिक के हाथों लपके गये रोहित शर्मा

- 2 ओवर में भारत का स्कोर- 14 रन, शून्य विकेट

-पहले ओवर में भारत का स्कोर, 04 रन, शून्य विकेट

- रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर

शुरू हुई भारतीय पारी

- 18 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 118 रन, पांच विकेट के नुकसान पर

- गंभीर मुद्रा में कप्तान धोनी

- पाक की पारी का आखिरी ओवर, जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं गेंदबाजी

17 ओवर में पाक का स्कोरः 111 रन, 5 विकेट

- मोहम्मद हफीज नये बल्लेबाज

- ऊंचा शॉच खेलकर आउट हुए शोएब मलिक, भारत को पांचवी सफलता

- शानदार खेल रहे मलिक नेहरा की गेंद पर अश्विन के हाथों लपके गये

16 ओवर में पाक का स्कोरः 103 रन, 4 विकेट

- सरफराज नये बल्लेबाज के रूप में

- भारत को चौथी सफलता, जड़ेजा की गेंद पर विकेटकीपर धोनी के हाथों लपके गये

- पहले 50 रन 57, जबकि दूसरे 50 रन 37 गेंदों में बने

- शोएब मलिक ने चौका लगाकर पूरे किये पाकिस्तान के 100 रन

- खासा टर्न कर रही है ईडन गार्डन  की पिच

- 16 ओवर कर रहे हैं रवींद्र जड़ेजा

15 ओवर में पाक का स्कोरः 95 रन, 3 विकेट

- पांड्या के ओवर में 13 रन पड़े

- भारत के लिये एक और महंगा ओवर, शोएब मलिक ने लगातार दो चौके लगाए

- नो बॉल पर सिर्फ एक रन बना

- बुमराह की नो बॉल, पारी की पहली हिट, सामने होंगे शोएब मलिक

- जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं 15वां ओवर

14 ओवर में पाक का स्कोरः 82 रन, 3 विकेट

- अब तक का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ, पांड्या ने इस ओवर में 15 रन दिये

- मलिक ने लगाया दूसरा छक्का

- शोएब मलिक ने लगाया पारी का पहला छक्का

- हार्दिक पांड्या कर रहे हैं 14वां ओवर

13 ओवर में पाक का स्कोरः 67 रन, 3 विकेट 

- आशीष नेहरा कर रहे हैं 13वां ओवर

12 ओवर में पाक का स्कोरः 65 रन, 3 विकेट

- टीम इंडिया ने ओवर थ्रो के रूप में गिफ्ट किये अतिरिक्त चार रन, जड़ेजा ने रन आउट के प्रयास में लगाया थ्रो जो सीधे स्टंप को हिट करता हुआ बाउंड्री के बाहर चला गया

- नये बल्लेबाज के रूप में शोएब मलिक मैदान में

- भारत को मिला तीसरा विकेट, हार्दिक पांड्या की गेंद पर कैच आउट हुए शाहिद अफरीदी

- हार्दिक पांड्या कर रहे हैं 12वां ओवर

- 11 ओवर में पाक का स्कोरः 54 रन, 2 विकेट

- रवींद्र जड़ेजा कर रहे हैं 11वां ओवर

- पाकिस्तान ने पूरे किये 50 रन

- 10 ओवर में पाक का स्कोरः 51 रन, 2 विकेट

- चौथे बल्लेबाज के रूप में उमर अकमल मैदान पर

- जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जड़ेजा द्वारा लपके गये अहमद शहजाद

- भारत को मिला दूसरा विकेट

- जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं दसवां ओवर

- नौ ओवर के बाद पाक का स्कोरः 42 रन, 1 विकेट

- रवींद्र जड़ेजा कर रहे हैं नौवां ओवर

- आठ ओवर के बाद पाक का स्कोरः 39 रन, 1 विकेट

- नये बल्लेबाज के रूप में कप्तान अफरीदी आए हैं

- शानदार कैच के बाद थोड़ी मुश्किल में नजर आए हार्दिक पांड्या

- भारत को मिला पहला विकेट, रैना की गेंद पर हार्दिक पांड्या द्वारा लपके गये शरजिल अहमद

- रैना कर रहे हैं आठवां ओवर

- सात ओवर के बाद पाक का स्कोरः 34 रन, शून्य विकेट

- भारतीय टीम ने फिर की जोरदार अपील, अंपायर ने नकारा

- जड़ेजा ने की नाकाम अपील

- रवींद्र जड़ेजा कर रहे हैं सातवां ओवर

छह ओवर के बाद पाक का स्कोरः 28 रन, शून्य विकेट

- आर अश्विन कर रहे हैं छठा ओवर

- पांच ओवर में पाक का स्कोरः 24 रन, शून्य विकेट

- जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं पांचवां ओवर

- चार ओवर में पाक का स्कोरः 19 रन, शून्य विकेट

- चौथा ओवर कर रहे हैं आर अश्विन

- तीन ओवर के बाद स्कोरः 12 रन, शून्य विकेट

- नेहरा कर रहे हैं तीसरा ओवर

- अश्विन ने किया दूसरा ओवर, पाक का स्कोर 2.1 ओवर में छह रन बिना विकेट खोए

- पहले ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 3 रन बिना विकेट खोए

- आशीष नेहरा कर रहे हैं पहला ओवर, अब तक 19 मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं नेहरा

- पिच पर आए पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज शरजील खान और अहमद शहजाद (42 मैच 993 रन)

- अमिताभ और शफकत ने गाया राष्ट्रगान

- मैदान में उतरी दोनों टीमें

- टॉस जीतने का मिलेगा फायदा, यदि डकवर्थ लुइस की स्थिति बनी तो भारत फायदे में रहेगा

- भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

- भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का लिया निर्णय

- गायक शफकत अमानत अली गाएंगे पाकिस्तान का राष्ट्रगान

- बॉलीवुड महानायक गाएंगे भारत का राष्ट्रगान

- टॉस के लिये मैदान पर पहुंचे दोनों कप्तान

- 18-18 ओवर का ही होगा मैच

- 8:30 बजे तक मैच शुरू होने की संभावना

- बारिश की वजह से देरी, 8:10 बजे होगा टॉस

- ईडन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद

- पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का हो रहा सम्मान

- बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू होगा

- अंपायर्स ने पिच का मुआयना किया

- पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने किया मैदान का मुआयना

- निर्धारित समय से ठीक पहले बारिश रूकी, कवर्स हटाए जा रहे हैं।

- शाम को फिर बारिश शुरू हुई, मैच प्रभावित होने की आशंका

- रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विभाग ने कहा- 'मैच पर रहेगा बारिश का साया'

- दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी जारी रही

- कोलकाता में सुबह से बारिश शुरू हुई

बेहद अहम आज का मैच

दुनियाभर के खेल प्रेमियों की नजरें इस मैच पर टिकी हैं। ईडन गार्डन पर दोनों टीमों के बीच यह अब तक का पहला टी20 मैच है। इससे पहले भारत में दोनों टीमें दो मैच खेल चुकी हैं, जिसमें एक-एक जीत दोनों के नाम दर्ज है। आंकड़ों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन पाकिस्तान का ईडन कनेक्शन टीम इंडिया के लिये मुसीबत बन सकता है। ऐसे में पारंपरिक रूप से रोमांचक इस मैच का रोमांच और बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि आज का मैच भारत के लिये पाकिस्तान से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। सुपर-10 का अपना पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया के लिये एक और हार संकट खड़ा कर सकती है।

 

पहले ही कई अनिश्चितताओं से गुजर चुका है यह मैच

गौरतलब है कि आज के मैच पर बारिश का साया है। इससे पहले पाकिस्तान टीम के भारत आने पर भी असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा के नाम पर टीम को भारत आने से रोका था। इसके बाद भारत के उच्चस्तरीय आश्वासन के बाद जाकर स्थिति साफ हुई थी। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित द्विपक्षीय सीरीज भी अब तक कई उतार-चढ़ाव से गुजर चुकी है।

Trending news