कोको गौफ और संमाथा स्टॅासर को इस साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम के लिए वाइल्डकार्ड एंट्री दी गई है.
Trending Photos
न्यूयॉर्क: अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गौफ को इस साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम के लिए वाइल्डकार्ड एंट्री दी गई है. 15 वर्षीय गौफ महिला सिंग्लस में भाग लेंगी. उनके साथ 2011 की चैंम्पियन ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टॉसर को भी मुख्य ड्रॉ से वाइल्डकार्ड प्रदान किया गया है. गोफ इस साल ग्रैंड स्लैम विम्बलडन में दिग्गज वीनस विलियम्स को मात देने के बाद गौफ चर्चा में आई थी. गौफ ने टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए चौथे दौर तक का सफर तय किया था.
कैसे होती है वाइल्ड कार्ड एंटरी
वाइल्ड कार्ड एंटरी उन खिलाड़ियों की होती है, जिनके पास टूर्नामेंट में प्रवेश करने के लिए पर्याप्त रैंकिंग मौजूद नहीं होती. वाइल्ड कार्ड एंटरी वाले खिलाड़ी को कोई भी क्वालीफायर मैच नहीं खेलना होता. किसी भी विंबलडन इतिहास में सबसे कम उम्र के क्वालीफायर बनने के बाद, गौफ़ ने पिछले महीने विंबल विलियम्स के विरूद्ध पहले दौर में जीत हासिल की थी, जिसके बाद पूरी दुनिया ने इनके खेल की जमकर तारीफ की थी.
The US Open is almost here.
Who received a women's wild card? Find out https://t.co/QVzkfwGdqG pic.twitter.com/NpyZY4oNyr
— US Open Tennis (@usopen) August 13, 2019
सेरेना विलियम्स ने सिनसिनाटी मास्टर्स से नाम वापस लिया
अमेरिका की महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने डब्ल्यूटीए सिनसिनाटी मास्टर्स से अपना वापस ले लिया है. विलियम्स ने पीठ की चोट के कारण यह निर्णय लिया है. दो बार सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब जीत चुकी विलियम्स को रविवार को रॉजर्स कप के फाइनल के दौरान चोट लगी थी. चोट के कारण फाइनल से भी वह रिटायर हो गई थी और बिनाका एंड्रेस्कू को खिताब दे दिया गया था. विलियम्स को क्वालीफायर जारिना डियास के खिलाफ मैच खेलना था, लेकिन चोट के कारण उन्होंने पीछे हटने का निर्णय लिया.