टेनिस: अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट में नहीं लेंगे एंडी मरे हिस्सा, बतायी ये वजह
Advertisement
trendingNow1562281

टेनिस: अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट में नहीं लेंगे एंडी मरे हिस्सा, बतायी ये वजह

 सिनसिनाटी मास्टर्स के पहले ही दौर में फ्रांस के रिचर्ड गास्केट से एंडी मरे को हार का सामना करना पड़ा.

दो बार विंबलडन का खिताब जीत चुके हैं एंडी मरे (फाइल फोटो)

वाशिंगटन: पूर्व नंबर वन ब्रिटेन के एंडी मरे अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सिंग्लस वर्ग में नहीं खेलेंगे. तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मरे को सोमवार को सिनसिनाटी मास्टर्स के पहले ही दौर में फ्रांस के रिचर्ड गास्केट से हार का सामना करना पड़ा था. रिचर्ड ने एंडी को 6-4,6-4 से मात दी. इसी साल जनवरी में एंडी मरे आस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में बाहर हो गए थे. एंडी मरे पिछले कुछ समय से कूल्हे में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं.

दो बार विंबलडन का खिताब जीत चुके हैं मरे 

दो बार के विंबलडन और ओलंपिक विजेता मरे ने सिनसिनाटी ओपन में हार के बाद अमेरिकी ओपन से भी बाहर रहने का फैसला किया है. मैच के बाद मरे ने बताया, "ये निर्णय था जो कि मैंने अपने टीम के साथ किया था. मैं वाइल्ड कार्ड नहीं लेना चाहता था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मैं इस मैच के बाद कैसा महसूस करूँगा.  मुझे ऐसा लगा कि मैं खुद के प्रति निष्पक्ष होना चाहता हूं. इस तरह का फैसला करने से पहले मैं कोशिश करूंगा कि और कुछ मैच खेलूं." 

अमेरिकी ओपन में नहीं खेलना का किया फैसला 
चोट के बाद वापसी कर रहे एंडी मरे का स्वागत क्राउड ने बेहतरीन तरीके से किया. एंडी ने मैच के बाद कहा,' मैं इस मैच से पहले अमेरिका ओपन पर निर्णय नहीं ले पा रहा था. लेकिन अब मैंने फैसला ले लिया है कि अब मैं अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सिंग्लस वर्ग से बाहर रहुंगा. लेकिन शायद मैं छह दिन में शुरू होने वाले विंस्टन सालेम में आप सभी को खेलता नजर आंऊ 

Trending news