Tokyo Olympics: 29 जुलाई को भारत का पूरा शेड्यूल, PV Sindhu और Mary Kom पर होंगी नजरें
Advertisement

Tokyo Olympics: 29 जुलाई को भारत का पूरा शेड्यूल, PV Sindhu और Mary Kom पर होंगी नजरें

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गुरुवार दिन के भारत के खिलाड़ी 10 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे. बैडमिंटन (Badminton) में पीवी सिंधु (PV Sindhu) और बॉक्सिंग (Boxing) में  मैरीकॉम (Mary Kom) अपना दम दिखाएंगी.

Tokyo Olympics: 29 जुलाई को भारत का पूरा शेड्यूल, PV Sindhu और Mary Kom पर होंगी नजरें

टोक्यो: भारतीय खिलाड़ियों के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गुरुवार दिन काफी खास है. इंडिया (India) को अब तक सिर्फ एक मेडल मिल पाया है जो मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने वेटलिफ्टिंग में दिलाया है. भारत दूसरे मेडल को लेकर बेकरार है. 

गुरुवार को भारत के कई अहम मुकाबले

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में 29 जुलाई के दिन बैडमिंटन (Badminton) में पीवी सिंधु (PV Sindhu), बॉक्सिंग (Boxing) में एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) और पूरुष हॉकी (Men's Hockey) में भारत बनाम अर्जेंटीना (India vs Argentina) के मुकाबले हैं.

यह भी पढ़ें- ओलंपिक कमेंटेटर ने कोरियन प्लेयर की छोटी आंखों पर की नस्लभेदी टिप्पणी, मिली ऐसी सजा

 

29 जुलाई को भारत के मुकाबलों की पूरी लिस्ट (भारतीय समयनुसार)

1- तीरंदाजी 

अतनु दास vs देंग यू चेंग (चीनी ताइपै), पुरुष व्यक्तिगत प्री-क्वार्टरफाइनल एलिमिनेशन मैच , सुबह 7:30 से

2- बैडमिंटन

पीवी सिंधु vs मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क) , महिला सिंगल्स क्वार्टरफाइनल , सुबह 6:15 से

3- बॉक्सिंग

सतीश कुमार vs रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरूष प्लस 91 किलो क्वार्टरफाइनल ,सुबह 8:15 से

एम सी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो क्वार्टरफाइनल , दोपहर 3:35 से

4- घुड़सवारी

फौवाद मिर्जा , सुबह 6 बजे से

5- गोल्फ 

अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले , सुबह 4:00 बजे से

6- हॉकी 

भारत बनाम अर्जेंटीना , पुरुष पूल ए मैच , सुबह छह बजे से

7- नौकायन

अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह , पुरुषों का लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्लासीफिकेशन) सुबह 5:20 से

8- सेलिंग

केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरूषों की स्किफ

नेत्रा कुमानन, महिलाओं की लेसर रेडियल रेस

विष्णु सरवनन, पुरूषों की लेसर रेस

9- शूटिंग 

राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन

10- स्विमिंग

साजन प्रकाश पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाइ हीट में , शाम 4:16 से

Trending news