Tokyo Paralympics: Singhraj Adana ने भारत को दिलाया 8वां मेडल, ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना
भारत (India) के शूटर सिंहराज अदाना (Singhraj Adana) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में इतिहास रच दिया है. उन्होंने मेडल टैली (Medal Tally) में भारत को टॉप 30 में पहुंचा दिया.
- सिंहराज अदाना ने रचा इतिहास
- 10 मीटर एयर पिस्टल में कामयाबी
- टोक्यो पैरालंपिक में जीता ब्रॉन्ज
Trending Photos

टोक्यो: भारत के सिंहराज अदाना (Singhraj Adana) ने यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) पी वन पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच वन (P1 Men’s 10m Air Pistol) फाइनल में तीसरे स्थान पर रह कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.
It’s Bronze for Singhraj at #Tokyo2020
Singhraj clinches in P1 Men's 10m Air Pistol SH1 final with 216.8 points
With this, s medal tally stands at 8, highest ever at any #Paralympics
Thank you for making #IND proud
Way to go Champ!!#Cheer4India#Praise4Para pic.twitter.com/4AQzg3VrHW— SAI Media (@Media_SAI) August 31, 2021
भारत के खाते में 8वां मेडल
सिंहराज अदाना (Singhraj Adana) की इस कामयाबी के बाद टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत (India) के मेडल की संख्या 8 हो गई है. मेडल टैली (Medal Tally) में भारत 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज के साथ 29वें नंबर पर पहुंच गया है.
And another one!! With @AdhanaSinghraj's #Bronze Medal in P1 - Men's 10m Air Pistol SH1, India's #Tokyo2020 #Paralympics medal tally now stands at , double of what we had achieved in #Rio2016, and we still have more to come! #Praise4Para #shootingparasport pic.twitter.com/01dFUKUKpW
— Paralympic India #Cheer4India #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 31, 2021
चीन के खिलाड़ियों से पिछड़े सिंहराज
सिंहराज अदाना (Singhraj Adana) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 216.8 का स्कोर करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया, इस इवेंट का गोल्ड मेडल चीन के चाओ यांग ने 237.9 प्वाइंट्स ले कर जीता. एक अन्य चाइनीज खिलाड़ी जिंग हुआंग ने 237.5 प्वाइंट्स के साथ सिल्वर मेडल जीता.
More Stories