Tokyo Paralympics: Yogesh Kathuniya ने भारत को दिलाया 5वां मेडल, Discus Throw में जीता सिल्वर
Advertisement

Tokyo Paralympics: Yogesh Kathuniya ने भारत को दिलाया 5वां मेडल, Discus Throw में जीता सिल्वर

टोक्यो पैरालंपिक: योगेश कथुनिया ने भारत को दिलाया 5वां मेडल, डिस्कस थ्रो में जीता सिल्वर

योगेश कथुनिया (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में योगेश कथुनिया (Yogesh Kathuniya) ने भारत (India) को 5वां मेडल दिलाया. उन्होंने मेंस डिस्कस थ्रो इवेंट के एफ 56 (Men's discus throw F56) कैटेगरी में सिल्वर जीता.

  1. योगेश कथुनिया ने रचा इतिहास
  2. मेंस डिस्कस थ्रो में जीता सिल्वर
  3. ब्राजील के खिलाड़ी को गोल्ड

 

44.38 मीटर तक फेंका डिस्कस

8 साल की उम्र में लकवाग्रस्त होने वाले योगेश कथुनिया (Yogesh Kathuniya) ने अपने छठी और आखिरी कोशिश में 44.38 मीटर चक्का फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया. ब्राजील के बतिस्ता डोस सांतोस (Batista dos Santos) ने 45.59 मीटर के साथ गोल्ड जबकि क्यूबा के लियानार्डो डियाज अलडाना (Leonardo Diaz) ने 43.36 मीटर के साथ ब्रान्ज मेडल जीता.

 

 

 

कई कोशिशें हुईं नाकाम

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल जीतने वाले योगेश कथुनिया (Yogesh Kathuniya) का टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में पहली, तीसरी और चौथी कोशिश नाकाम रही जबकि दूसरी और 5वीं कोशिश में उन्होंने क्रमश: 42.84 और 43.55 मीटर चक्का फेंका था.

भारत का ये तीसरा सिल्वर

भारत का यह टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में तीसरा सिल्वर मेडल है. रविवार को महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और ऊंची कूद के एथलीट निषाद कुमार ने सिल्वर जीते लेकिन विनोद कुमार का चक्का फेंक की एफ52 इवेंट में कांस्य पदक उनके क्लासीफिकेशन को लेकर विरोध दर्ज होने के कारण रोक दिया गया.

 

 

Trending news