टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों पर IOC अध्यक्ष का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Advertisement

टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों पर IOC अध्यक्ष का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

International Olympic Committee के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 पर अभी फैसला लेना जल्दबाजी होगा.

International Olympic Committee के अध्यक्ष थॉमस बाक (फोटो-IANS)

बीजिंग: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह टोक्यो ओलम्पिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) के भविष्य के बारे में अभी फैसला लेना जल्दबाजी होगा. बाक ने यह बात खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों के साथ हुई टेलीकॉन्फ्रेंस में कही. 2 घंटे तक चली इस टेलीकॉन्फ्रेंस में अंतर्राष्ट्रीय महासंघ, खिलाड़ियों, ओलंपिक आयोजन समिति से संबंध रखने वाले एथलीट कमीशन और आईओसी के सदस्यों ने हिस्सा लिया था. यांग यहां एथलीट कमिशन के अध्यक्ष के तौर पर शामिल हुए थे.

  1. टोक्यो ओलंपिक पर IOC अध्यक्ष का बड़ा बयान.
  2. ओलंपिक पर अभी फैसला लेना जल्दबाजी- IOC.
  3. ओलंपिक पर छाया है कोरोना वायरस का खतरा.

यह भी पढ़ें- Birthday Special: भारत के वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर, जो हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के मुरीद

यांग के मुताबिक, बाक ने माना कि ओलंपिक को स्थगित करने और रद्द करने की अफवाहों का खिलाड़ियों की तैयारी पर असर पड़ा है. अध्यक्ष ने कहा कि आईओसी खेलों को वित्तीय नुकसान के डर से आयोजित करने की जिद पर नहीं अड़ेगी क्योंकि इसकी भरपाई जोखिम प्रबंधन और बीमा से की जा सकती है. अभी आईओसी संबंधित संगठनों जिसमें विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) शामिल है, से संपर्क में हैं. थॉमस बाक ने खिलाड़ियों से कहा कि टोक्यो-2020 की आयोजन समिति खेलों को तय कार्यक्रमों के मुताबिक आयोजित करने को लेकर प्रतिबद्ध है.
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news