Formula 1: Lewis Hamilton का बड़ा रिकॉर्ड, 102वीं बार पोल पोजिशन हासिल की
लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) ने शनिवार को टर्किश ग्रां प्री (Turkish Grand Prix) में मर्सिडीज (Mercedes) के अपने साथी ड्राइवर वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) और खिताब के कॉम्पिटीटर मैक्स वेर्स्टाप्पेन (Max Verstappen) को पछाड़ कर पोल पोजिशन (क्वालीफाइंग रेस में टॉप प्लेस) हासिल किया.
इस्तांबुल: लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) ने शनिवार को टर्किश ग्रां प्री (Turkish Grand Prix) में मर्सिडीज (Mercedes) के अपने साथी ड्राइवर वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) और खिताब के कॉम्पिटीटर मैक्स वेर्स्टाप्पेन (Max Verstappen) को पछाड़ कर पोल पोजिशन (क्वालीफाइंग रेस में टॉप प्लेस) हासिल किया.
जुर्माने की वजह से लुईस हैमिल्टन को नुकसान
लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) पर हालांकि 10 पोजीशन का जुर्माना लगा है और वो 10 अक्टूबर को फाइनल रेस को 11वीं पोजीशन के साथ शुरू करेंगे. इससे वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) को पहले स्थान से रेस शुरू करने का मौका मिलेगा.
लुईस हैमिल्टन का बड़ा रिकॉर्ड
मैक्स वेर्स्टाप्पेन (Max Verstappen) दूसरे जबकि फेरारी (Ferrari) के ड्राइवर चार्ल्स लेकलर्क (Charles Leclerc) तीसरे नंबर से रेस शुरू करेंगे. हैमिल्टन ने रिकार्ड 102वीं बार पोल पोजिशन हासिल किया. उन्होंने बोटास से 0.13 और वेर्स्टाप्पेन से 0.33 सेकेंड कम लिया.