US Open: जोकोविच, फेडरर, बार्टी और सेरेना तीसरे राउंड में, वीनस उलटफेर की शिकार
topStories1hindi568174

US Open: जोकोविच, फेडरर, बार्टी और सेरेना तीसरे राउंड में, वीनस उलटफेर की शिकार

39 साल की वीनस विलियम्स (Venus Williams) ने 5 मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन खुद को बाहर होने से नहीं रोक सकीं. 

US Open: जोकोविच, फेडरर, बार्टी और सेरेना तीसरे राउंड में, वीनस उलटफेर की शिकार

नई दिल्ली: डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic), स्विस किंग रोजर फेडरर (Roger Federer) समेत ज्यादातर वरीय खिलाड़ियों ने यूएस ओपन (US Open) के पुरुष सिंगल्स में दूसरे राउंड का मैच जीत लिया है. महिला सिंगल्स में भी सेरेना विलियम्स, एश्ले बार्टी समेत प्रमुख खिलाड़ी अगले राउंड में प्रवेश कर गई हैं. लेकिन अमेरिका की वीनस विलियम्स (Venus Williams) दूसरे राउंड में ही बाहर हो गई हैं. 39 साल की वीनस ने 5 मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन खुद को बाहर होने से नहीं रोक सकीं. 


लाइव टीवी

Trending news