2 साल पहले कैंसर से हुई बहन की मौत, अब इस फीमेल प्लेयर को भी हुई खतरनाक बीमारी
दुनिया की पूर्व नंबर वन फीमेल टेनिस स्टार क्रिस एवर्ट (Chris Evert) को ओवेरियन कैंसर (Ovarian Cancer) कैंसर हुआ है, अमेरिका की इस प्लेयर के लिए फैंस दुआएं कर रहे हैं.
न्यूयॉर्क: टेनिस हॉल आफ फेम (Tennis Hall of Fame) में शामिल अमेरिका (USA) की पूर्व महिला स्टार क्रिस एवर्ट (Chris Evert) ने कहा है कि उन्हें ओवेरियन कैंसर (Ovarian Cancer) है जो अभी शुरुआती में है. 67 साल की एवर्ट ने ईएसपीएन डॉटकॉम को इसकी जानकारी दी. वो इस मीडिया प्लेटफॉम की ऑन एयर अनाउंसर भी हैं.
'कैंसर की चुनौती के लिए तैयार'
क्रिस एवर्ट (Chris Evert) को दिसंबर 2021 के महीने ही ओवेरियन कैंसर (Ovarian Cancer) के बारे में पता चला और इस हफ्ते से उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो गई. उन्होंने कहा,‘मैने जिंदगी बहुत अच्छी जी है. अब आगे कुछ चुनौतियों का सामना करना है .’
2020 में हुई थी छोटी बहन की मौत
18 बार की वूमेन ग्रैंडस्लैम सिंगल्स विनर क्रिस एवर्ट (Chris Evert) दुनिया की नंबर वन टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं और 1995 में उन्हें टेनिस हॉल ऑफ फेम (Tennis Hall of Fame) में जगह मिली थी. उनकी बहन जीन एवर्ट डुबिन (Jeanne Evert Dubin) की 62 साल की उम्र में फरवरी 2020 में कैंसर से मौत हो गई थी.