VIDEO: थाईलैंड की गुफा में बचे 5 लोगों को बचाने का अभियान शुरू, लेकिन बारिश बन सकती है बाधा
Advertisement

VIDEO: थाईलैंड की गुफा में बचे 5 लोगों को बचाने का अभियान शुरू, लेकिन बारिश बन सकती है बाधा

चियांग राइ के पूर्व गवर्नर और बचाव अभियान के कमांडर नारोंगसाक ओसोतानकोर्न ने सोमवार रात को कहा कि तीसरे बचाव अभियान की तैयारी में 20 घंटे लगे, लेकिन मौसम और जलस्तर को देखते हुए समय में कुछ बदलाव किया जा सकता है.

 ‘‘वाइल्ड बोर्स’’ नाम की यह फुटबॉल टीम गुफा में 23 जून से फंसी है (PIC : Reuters)

बैंकॉक : थाईलैंड की गुफा में अभी भी फंसे चार बच्चों और उनके कोच को बाहर निकालने के अभियान को मंगलवार (10 जुलाई) को बचाव अभियान का तीसरा चरण शुरू किया गया. सीएनएन के मुताबिक, चियांग राइ क्षेत्र के थाम लुआंग गुफा से बीते दो दिनों के बचाव अभियान में आठ बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है लेकिन पांच अभी भी अंदर हैं. मौसम में सुधार होने से बचावकर्मियों को मदद मिल रही है लेकिन मंगलवार तड़के हुई भारी बारिश से इन प्रयासों में बाधा पहुंच सकती है.

  1. 23 जून दिन से गुफा के अंदर फंसे गए थे 12 बच्चे
  2. मैच के बाद गुफा देखने के लिए गए थे बच्चे
  3. सेना और गोताखोर कर रहे हैं बच्चों को ढूंढने की कोशिश

चियांग राइ के पूर्व गवर्नर और बचाव अभियान के कमांडर नारोंगसाक ओसोतानकोर्न ने सोमवार रात को कहा कि तीसरे बचाव अभियान की तैयारी में 20 घंटे लगे, लेकिन मौसम और जलस्तर को देखते हुए समय में कुछ बदलाव किया जा सकता है.

गुफा से सुरक्षित निकाले गए आठ बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है. डॉक्टर्स उनकी जांच कर रहे हैं. नारोंगसाक ने कहा कि जिन बच्चों को बचाया गया है, उनकी हालत अच्छी है. सोमवार को बचाए गए बच्चों की हालत उससे पहले दिन बचाए गए बच्चों की तुलना में बेहतर हैं.

बता दें कि उत्तरी थाईलैंड की एक बाढ़ग्रस्त गुफा में से चार और बच्चों को सोमवार को बाहर निकाल लिया गया. गुफा में 12 बच्चे और उनके फुटबॉल कोच बीते दो सप्ताह से भी अधिक समय से फंसे हुए हैं जिनमें से अब तक आठ को बचाया जा चुका है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. थाम लौंग गुफा से रविवार को पहले सफल अभियान के दौरान चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था जबकि बचाव अभियान के दूसरे दिन सोमवार को चार और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अब कोच इकापोल चांटावोंग और चार बच्चे गुफा में बचे हैं. बचाए गए बच्चों की पहचान नहीं बताई गई है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, थाई नौसेना सील ने बच्चों को बचाने की पुष्टि की है. पब्लिक टेलीविजन ने चियांग रै शहर में एक अस्पताल के नजदीक हेलीकॉप्टरों के उतरने का लाइव वीडियो प्रसारित किया है. माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टरों के जरिए बचाए गए बच्चे अस्पताल लाए गए.

जिन गोताखोरों ने बच्चों के पहले समूह को बचाने का काम किया था, वही दूसरे अभियान में भी शामिल थे. अधिकारियों ने कहा कि हालात रविवार की तरह बेहतर बने हुए हैं और बारिश ने गुफा के जलस्तर को प्रभावित नहीं किया है.

गौरतलब है कि 23 जून को फुटबॉल अभ्यास के बाद ये 12 बच्चे और उनके कोच गुफा में घूमने गए थे लेकिन भारी बारिश की वजह से अंदर ही फंस गए. यह समूह भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण 23 जून को गुफा में फंस गया था. पिछले सप्ताह गोताखोरों ने इन्हें जिंदा पाया था. 

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Trending news