होने वाले दामाद रैना का खेल देखने के लिए छुट्टी पर रहेंगे बामनौली गांव के लोग
Advertisement

होने वाले दामाद रैना का खेल देखने के लिए छुट्टी पर रहेंगे बामनौली गांव के लोग

होने वाले दामाद सुरेश रैना और भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन देखने के लिए उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बामनौली गांव में कल सभी लोग कामकाज से छुट्टी लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबला देखेंगे।

होने वाले दामाद रैना का खेल देखने के लिए छुट्टी पर रहेंगे बामनौली गांव के लोग

 बागपत : होने वाले दामाद सुरेश रैना और भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन देखने के लिए उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बामनौली गांव में कल सभी लोग कामकाज से छुट्टी लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबला देखेंगे।

‘टीम इंडिया’ की जीत और उसमें रैना के शानदार प्रदर्शन के लिए गांव के हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना की गई है, वहीं मैच देखने के लिए गांव पंचायत ने विशाल टेलीविजन स्क्रीन का भी इंतजाम किया है।

रैना की शादी बामनौली गांव से जुड़ी प्रियंका चौधरी से अगले महीने होने वाली है। होने वाले दामाद और उनकी टीम के मैच के मद्देनजर गांव में कल हुई पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 26 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान ना तो कोई ग्रामीण अपने खेत में जाएगा और ना ही कोई श्रमिक मजदूरी के लिए जाएगा। नौकरीपेशा लोग कल छुट्टी लेकर मैच देखेंगे।

पंचायत की अध्यक्षता करने वाले कालू सिंह ने आज यहां बताया कि कल सभी लोग पंचायत द्वारा लगवायी गई बड़ी स्क्रीन पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखेंगे। इसके साथ ही पंचायत ने भारत के लगातार दूसरी बार विश्व चैम्पियन बनने पर पूरे चौगामा क्षेत्र की दावत करने का निर्णय भी लिया है।

उन्होंने बताया कि पड़ोस के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर के निवासी बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना की शादी अप्रैल के पहले हफ्ते में बामनौली गांव के रहने वाले तेजपाल सिंह की बेटी प्रियंका के साथ होने वाली है। रैना जैसे खिलाड़ी के दामाद बनने से पूरा बामनौली गर्व महसूस कर रहा है।

राम ने बताया कि पंचायत के बाद गांव स्थित हनुमान मंदिर में सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत तथा उसमें रैना के शानदार प्रदर्शन के लिये पूजा अर्चना की गयी।

 

Trending news