द. अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच भी टीम इंडिया निर्मम बनी रहेगी: कोहली
Advertisement

द. अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच भी टीम इंडिया निर्मम बनी रहेगी: कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भी निर्मम बनी रहेगी और साफ किया कि टीम अभी उस दौर में नहीं पहुंची है कि अंतिम एकादश में प्रयोग किये जा सकें। भारत श्रृंखला जीत चुका है और इसलिए कोहली से पूछा गया कि क्या वे अंतिम एकादश में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं और उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है प्रयोग के लिये ऐसा नहीं किया जाएगा। 

द. अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच भी टीम इंडिया निर्मम बनी रहेगी: कोहली

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भी निर्मम बनी रहेगी और साफ किया कि टीम अभी उस दौर में नहीं पहुंची है कि अंतिम एकादश में प्रयोग किये जा सकें। भारत श्रृंखला जीत चुका है और इसलिए कोहली से पूछा गया कि क्या वे अंतिम एकादश में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं और उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है प्रयोग के लिये ऐसा नहीं किया जाएगा। 

कोहली ने कहा, ‘टीम में बदलाव जीत या हार के आधार पर नहीं बल्कि परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं। हमारी मानसिकता निर्मम बने रहने की है और हम 3-0 से श्रृंखला जीतने की कोशिश करेंगे। हमारे बदलाव परिस्थितियों पर निर्भर करेगा, इसलिए नहीं कि हमें किसी को मौका देना है। अभी हम ऐसी स्थिति में हैं कि प्रयोग नहीं कर सकते हैं। जब टीम और मजबूती हासिल कर लेगी तब इस बारे में सोचेंगे।’

कप्तान ने स्वीकार किया कि ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने पर उन्होंने कुछ गलतियां की। उनसे पूछा गया कि क्या यह अच्छी गेंद थी या गलती, उन्होंने कहा, ‘नहीं यह गलती थी। मैं यहां बहाने बनाने के लिये नहीं बैठा हूं। हम फ्लिक शॉट खेलने के प्रयास में ऑउट हुए लेकिन हम इसे खेलना बंद नहीं कर सकते हैं। हम कवर ड्राइव करते हुए ऑउट हुए और हम निश्चित तौर पर इसे खेलना भी बंद नहीं कर सकते। जब मैं बल्लेबाजी के लिये जाता हूं तो मैं निश्चित तौर पर इस तरह की मानसिकता में विश्वास करता हूं।’

Trending news