दुनिया भर में ताने झेल रहा था ये क्रिकेटर, विराट कोहली ने किया सपोर्ट
Advertisement

दुनिया भर में ताने झेल रहा था ये क्रिकेटर, विराट कोहली ने किया सपोर्ट

अभिनव मुकुंद ने कहा,‘‘मैं कोई हमदर्दी या तवज्जो लेने के लिए यह नहीं लिख रहा. मैं लोगों की मानसिकता बदलना चाहता हूं. मैं 15 बरस की उम्र से देश के भीतर और बाहर घूमता आया हूं. बचपन से मेरी चमड़ी के रंग को लेकर लोगों का रवैया मेरे लिए हैरानी का सबब रहा.’’ 

अभिनव मुकुंद के समर्थन में आई टीम इंडिया (Courtesy: IANS)

नई दिल्ली : कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय खिलाड़ियों ने अपने साथी अभिनव मुकुंद के नस्ली टिप्पणियों के खिलाफ अपनाए गए कड़े रवैये का समर्थन किया. बता दें कि भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने सोशल मीडिया पर नस्लवादी टिप्पणियों पर करारा जवाब देते हुए कहा है कि अपनी त्वचा के रंग के कारण वह खुद बरसों से यह अपमान झेलते आए हैं. अपने टि्वटर पेज पर एक बयान में मुकुंद ने त्वचा के रंग को लेकर भेजे गए कुछ संदेशों पर निराशा जताई है. तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि उनके बयान में भारतीय क्रिकेट टीम के किसी सदस्य से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा,‘‘मैं कोई हमदर्दी या तवज्जो लेने के लिए यह नहीं लिख रहा. मैं लोगों की मानसिकता बदलना चाहता हूं. मैं 15 बरस की उम्र से देश के भीतर और बाहर घूमता आया हूं. बचपन से मेरी चमड़ी के रंग को लेकर लोगों का रवैया मेरे लिए हैरानी का सबब रहा.’’ 

नस्लवाद पर भड़का यह क्रिकेटर, कहा, 'गोरा रंग ही ‘ लवली’ या ‘हैंडसम’ नहीं होता'

अब टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अभिनव मुकुंद के समर्थन में आ गए हैं. कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत अच्छा कहा अभिनव.’’ 

केवल कोहली ही नहीं रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पंड्या ने भी उनका समर्थन किया. अश्विन ने लिखा, ‘‘पढ़ें और सीखें, इसे बड़ा मसला नहीं बनायें क्योंकि यह किसी की भावनाएं हैं. ’’

यहां तक कि बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा भी मुकुंद का बयान पढ़ने के बाद उनके समर्थन में आई.

अपने टि्वटर पेज पर एक बयान में मुकुंद ने त्वचा के रंग को लेकर भेजे गए कुछ संदेशों पर निराशा जताई है. मुकुंद ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में पहला टेस्ट खेलकर दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे.

तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि उनके बयान में भारतीय क्रिकेट टीम के किसी सदस्य से कोई सरोकार नहीं है.

Trending news