हक्का नूडल्स खाकर सहवाग देख रहे थे विजेंदर का मैच, जानिए कैसे दी जीत की बधाई
Advertisement

हक्का नूडल्स खाकर सहवाग देख रहे थे विजेंदर का मैच, जानिए कैसे दी जीत की बधाई

बीजिंग ओलम्पिक-2008 में कांस्य पदक विजेता, भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने शनिवार को चीन के जुल्पिकार माईमाईतियाली को 10 राउंड तक चले कठिन मुकाबले में हराकर अपने विजयी क्रम जारी रखा है. 

दोहरे खिताब के बीच विजेंदर को बधाइयों का तांता

मुंबई : पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से लेकर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दोहरे डब्ल्यूबीओ एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब जीतने के लिए भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह को बधाई दी है.ओलंपिक कांस्य पदक विजेता 31 साल के विजेंदर ने कल रात दोहरे खिताबी मुकाबले में चीन के जुल्फिकार मैमतअली को हराया. बता दें कि विजेंदर ने 10 राउंड के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में 96-93 95-94 95-94 की जीत के साथ पेशेवर मुक्केबाजी में अपना अजेय अभियान जारी रखा. 

सहवाग ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा. ‘‘कड़ा मुकाबला रहा. लेकिन @बाक्सरविजेंदर को बधाई. आपका मुकाबले देखते हुए हक्का नूडल्स का लुत्फ उठाया और आपने चीनी मुक्केबाज को हक्का बक्का कर दिया.’’ 

टीम इंडिया में सहवाग के पूर्व साथी हरभजन सिंह ने भी विजेंदर को बधाई देते हुए लिखा. ‘‘मेरे भाई @बॉक्सरविजेंदर को बधाई. शाबास शेरा. #बैटलग्राउंड एशिया.’’

अमिताभ ने खुशी जताई कि कड़े मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज ने जीत दर्ज की. उन्होंने कहा. ‘‘विजेंदर ने चीन के विरोधी को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा. कड़ा मुकाबला लेकिन हम जीते. बधाई.’’

योग गुरू बाबा रामदेव ने भी विजेंदर को बधाई देते हुए लिखा. ‘‘शानदार जीत के लिए @बॉक्सरविजेंदर को बधाई. मुंबई में चीनी मुक्केबाज को करारी हार और डोकलाम में भी ऐसा ही होगा. ’’

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा. ‘‘यह मुकाबले की शैली के अनुसार #मोहम्मद अली बनाम #टाइसन की तरह था. मेरे भाई @बॉक्सरविजेंदर ने काफी अच्छा मुकाबला किया.... अपना खिताब बरकरार रखा.’’

इस बीच क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा. ‘‘एक और जीत के लिए बधाई @बॉक्सरविजेंदर. ऐसा लगता है आपके पेशेवर मुक्केबाजी करियर का सर्वश्रेष्ठ मुकाबना रहा. बेहतरीन. ’’

ऐसा रहा बॉक्सिंग मैच का रोमांच 

बीजिंग ओलम्पिक-2008 में कांस्य पदक विजेता, भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने शनिवार को चीन के जुल्पिकार माईमाईतियाली को 10 राउंड तक चले कठिन मुकाबले में हराकर अपने विजयी क्रम जारी रखा है. इसी के साथ विजेंदर ने अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मीडिलवेट खिताब तो बचा लिया, साथ ही अपने विपक्षी का डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मीडिल वेट खिताब भी हासिल कर लिया.

यह दोहरा खिताबी मुकाबला था, जिसमें जीतने वाला खिलाड़ी अपने खिताब को बचाने के साथ ही दूसरे का खिताब जीतने का हकदार था.

विजेंदर का यह नौवां पेशेवर मुकाबला था और अभी तक उन्हें सभी मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं चीनी मुक्केबाज की यह पेशेवर मुकाबले में पहली हार है. जुल्पिकार अपने पिछले नौ पेशेवर मुकाबलों में अजेय थे.

दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला खेला गया. शुरुआती दो राउंड में जुल्पिकार आक्रामक दिखे , लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार बचाव किया. विजेंदर ने अपनी लंबाई का अच्छा फायदा उठाया और चीनी मुक्केबाज को कुछ अच्छे पंच जड़े.

अगले कुछ राउंड में भी बराबर का खेल देखने को मिला, हालांकि चीन के मुक्केबाज को विजेंदर के कुछ अच्छे पंचों का सामना करना पड़ा.

यहां से विजेंदर चीनी खिलाड़ी पर हावी होने लगे. बचाव में जुल्पिकार ने कुछ दफा विजेंदर के कमर के नीचे कुछ पंच मारे. ऐसा करने के दौरान नौवें राउंड में रैफरी ने मैच रोक दिया था. आखिरी राउंड में जुल्पिकार ने वापसी की कोशिश की, लेकिन विजेंदर ने अपना आक्रामण जारी रखा और मुकाबला जीत ले गए.

Trending news