नई दिल्ली : गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) में पिछले पांच दिनों में ऑक्सीजन की कमी के कारण अब तक 63 बच्चों की मौत हो चुकी है. जान गंवाने वालों में पांच नवजात भी हैं. पिछले 48 घंटों में ही 33 बच्चों की मौत हुई है. जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने शुक्रवार को 30 बच्चों की मौत होने की बात कही थी. रौतेला ने पिछले दो दिन में हुई मौतौं का ब्योरा देते हुए बताया था कि 'नियो नेटल वार्ड' में 17 बच्चों की मौत हुई जबकि 'एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिन्ड्रोम यानी एईएस' वार्ड में पांच तथा जनरल वार्ड में आठ बच्चों की मौत हुई है. इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाह ने ट्वीट किया है, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
वीरेंद्र सहवाग ने अपने टि्वटर हैंडल पर कुछ ऐसा लिख दिया कि लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई कर डाली. सहवाग ने ट्वीट किया गोरखपुर में मामूस की जिंदगियों के जाने का बहुत गहरा दुख है. अब तक 50 हजार से ज्यादा बच्चे इंसेफेलिटीस नाम की बीमारी के कारण अपनी जिंदगी खो चुके हैं.
Deeply pained by the loss of innocent lives in #Gorakhpur . More than 50000 children have lost their lives here since encephalitis was 1/2
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 11, 2017
इसके साथ ही सहवाग ने एक और ट्वीट कर लिखा पहला मामला 1978 में सामने आया था, इसी साल मेरा जन्म हुआ था। मासूमों की जिंदगी बचाने के लिए हम अभी तक इस बीमारी की जड़ नहीं खोज़ पाए हैं। दिल टूट गया।
first reported in 1978, the year I was born. We Still haven't figured a way to save innocent lives from a known disease. Heartbreaking !
2/2— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 11, 2017
सहवाग के इस ट्वीट पर कई लोग उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं औरर आलोचना भी कर रहे हैं.
Dikhai nahi deta ya such dekhne ki aadat nahi hai, Poore desh ko pata hai bacche oxygen ki kami ki vajah se mare hain. Dalali band karo
— hariom sharma (@h_sharma22) August 11, 2017
The death is not due to disease sir this is due to lack of oxygen supply sir.
— Dil Hai hindustani (@Tanveer7872) August 11, 2017
which pain ....your tweet is to justify these deaths....you should hv questioned the negligence.... how insensitive..!
— आमिर Aamir (@Aamir_Capri) August 11, 2017
Dear sir,
Just i was get to know that, more than #30childrens were died in just #48hours due to disruption of oxygen supply at #Gorakhpur?— Shiva Jhawar (@ishivajhawar) August 11, 2017
but this time it is lack of O2
— Shashank Trivedi (@sshashanktrive1) August 11, 2017
Why frame it like problem with disease why not talk about failure in supplying oxygen and government impotence
— Adolf (@itZvvs) August 11, 2017
Yogi power
— Alia Bhatt (@AliaBhatt_real) August 11, 2017
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक ऑक्सीजन सप्ताई के करीब 69 लाख रुपये का भुगतान नहीं होने के कारण कंपनी की तरफ से ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी गई थी. इस कारण ही बच्चों की मौत हुई है.
हालांकि अस्पताल प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने ऑक्सीजन की कमी होने से इंकार किया है. यूपी सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि किसी भी बच्चे की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई है. मीडिया में इसको लेकर भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं.