बैंकॉक: भारतीय तीरंदाज विवेक चिकारा (Vivek Chikara) ने एशियन पैरा आर्चरी चैंपियनशिप (Asian Para Archery Championships) का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. 29 साल के चिकारा ने गुरुवार को यहां फाइनल में चीन के सिजुन वांग के खिलाफ 7-1 से जीत दर्ज की.
इसके साथ ही विवेक चिकारा ने 2020 में होने वाले टोक्यो पैरालम्पिक के लिए कट हासिल कर लिया है. वे इस साल की शुरुआत में हेट्रोगेनबॉश में आयोजित वर्ल्ड पैरा चैम्पियनशिप में पुरुषों की रिकर्व ओपन कैटेगरी में संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रहे थे.
टोक्यो पैरालम्पिक के लिए 10 कोटा स्थान आरक्षित हैं. इसमें महिला एंव पुरुष के लिए रिकर्व कटेगरी में दो-दो स्थान भी शामिल हैं.