Wimbledon 2019: सिमोना हालेप और मिलोस राओनिक तीसरे दौर में, लोपेज बाहर
Advertisement

Wimbledon 2019: सिमोना हालेप और मिलोस राओनिक तीसरे दौर में, लोपेज बाहर

वर्ल्ड नंबर-54 स्पेन के फेलेसियानो लोपेज दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं.

सिमोना हालेप ने दूसरे दौर के मैच में हमवतन मिहाइला बुजारनेस्कू को हराया. (फोटो: IANS)

लंदन: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. हालेप ने महिला सिंगल्स के दूसरे दौर के मैच में हमवतन मिहाइला बुजारनेस्कू को एक घंटे 51 मिनट तक चले मैच में 6-3, 4-6, 6-2 से हराया.

पुरुष सिंगल्स में कनाडा के मिलोस राओनिक और बेल्जियम के डेविड गोफिन ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. रूस के डेनिल मेडवेडेव भी दूसरे दौर की बाधा पार कर तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे हैं. वर्ल्ड नंबर-17 राओनिक ने नीदरलैंड के रोबिन हास को 7-6 (7-1), 7-5, 7-6 (7-4) से मात दी. 

वर्ल्ड नंबर-23 गोफिन फ्रांस के जैरेमी चार्डी के खिलाफ मुकाबला जीतने में सफल रहे. गोफिन ने चार्डी को एक घंटे 41 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-4, 6-3 से हराया. वर्ल्ड नंबर-13 मेडवेडेव आस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपरिन को दो घंटे 31 मिनट तक चले मैच में 6-7 (6-8), 6-1, 6-4, 6-4 से हराने में सफल रहे. 

पुरुष सिंगल्स में स्पेन के फेलेसियानो लोपेज दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं. पुरुष वर्ग में वर्ल्ड नंबर-54 लोपेज को वर्ल्ड नंबर-9 रूस के कारेन खाचानोव ने दो घंटे 44 मिनट तक चले मुश्किल मैच में 4-6, 6-4, 7-5, 6-4 से मात दी.  

Trending news