भारतीय सीनियर महिला टीम इस समय राष्ट्रीय राजधानी में अभ्यास कर रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: हीरो महिला फुटबॉल लीग (IWL) के हालिया संस्करण में एसएसबी टीम की सफलता का अहम कारण रहीं संगीता बासफोरे (Sangita Basfore) ने कहा है कि सीनियर टीम में लगातार समय बिताने से अपने आप को बदली हुई और बेहतर खिलाड़ी महसूस कर रही हैं. संगीता ने अखिला भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा जारी बयान में कहा कि सीनियर टीम के साथ अभ्यास करने के बाद वह अपने आप में अंतर देख सकती हैं.
संगीता ने कहा, "मैं चार महीने सीनियर टीम के साथ बिताने के बाद आईडब्ल्यूएल में आई. मैं तुरंत देख सकती हूं कि मेरा खेल कितना बदल गया है."
भारतीय सीनियर महिला टीम इस समय राष्ट्रीय राजधानी में अभ्यास कर रही है. उसे 30 अगस्त से 2 सितंबर तक उज्बेकिस्तान के खिलाफ लगातार चार दोस्ताना मैच खेलने हैं.
संगीता ने कहा, "जितने महीने हमने राष्ट्रीय टीम के साथ बिताए और जो मौके हमें मिले उससे सुधार हुआ है. मेरा पास करने की मूवमेंट से लेकर फैसले लेने की क्षमता, बेहतर हुई है. मुझे लग रहा है कि मैं काफी आगे आ गई हूं."