कुश्ती: दीपक पूनिया टॉप पर पहुंचे, बजरंग और विनेश दूसरे नंबर पर
Advertisement

कुश्ती: दीपक पूनिया टॉप पर पहुंचे, बजरंग और विनेश दूसरे नंबर पर

विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया को एक स्थान का नुकसान हुआ है.

जूनियर वर्ल्ड चैंपियन दीपक पूनिया ने चोट के कारण विश्व चैंपियनशिप के फाइनल से नाम वापस ले लिया था. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले दीपक पुनिया (Deepak Punia) ने शुक्रवार को पुरुषों के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ल्ड रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. जूनियर वर्ल्ड चैंपियन दीपक ने चोट के कारण कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में हुए विश्व चैंपियनशिप के फाइनल से अपना नाम वापस ले लिया था. इस कारण उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था. 

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (United World Wrestling) द्वारा जारी की गई रैंकिंग में भारत के दीपक पूनिया 82 अंक के साथ शीर्ष पर कायम हैं. उनके वर्ल्ड चैंपियन याजदानी से चार अंक अधिक हैं. इस बीच, विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे 65 क्रिग्रा वर्ग में 63 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं. चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले रूस के गादजिमूराद राशिदोव 72 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं. 

इसी प्रकार रवि दहिया (Ravi Dahiya) 57 किग्रा वर्ग में शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं. उनके 39 अंक हैं. राहुल अवारे (Rahul Aware) ने 61 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. दोनों ने विश्व चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्गो में कांस्य पदक जीता था. 

महिलाओं में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट (53 किलोग्राम) चार स्थान चढ़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं. अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए कोटा पाने वाली विनेश के कुल 71 अंक हैं. सीमा बिसला (50 किग्रा) तीसरे पायदान पर खिसक गई है जबकि पूजा ढांडा (59 किग्रा) पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. मंजू कुमारी (59 किग्रा) सातवें स्थान पर बनी हुई है. 

Trending news