WTA Ranking: नाओमी ओसाका बनीं वर्ल्ड नंबर-1, चोटी पर पहुंचने वाली एशिया की पहली खिलाड़ी
topStories1hindi493405

WTA Ranking: नाओमी ओसाका बनीं वर्ल्ड नंबर-1, चोटी पर पहुंचने वाली एशिया की पहली खिलाड़ी

जापान की नाओमी ओसाका ने डब्ल्यूटीए रैंकिंग की चोटी से सिमोना हालेप को बेदखल किया. 
 

WTA Ranking: नाओमी ओसाका बनीं वर्ल्ड नंबर-1, चोटी पर पहुंचने वाली एशिया की पहली खिलाड़ी

जेनेवा (स्विट्जरलैंड): दो दिन पहले साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2019) जीतने वाली जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) विश्व की नंबर-1 महिला खिलाड़ी बन गई हैं. वुमंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) ने सोमवार (28 जनवरी) को विश्व रैंकिंग की आधिकारिक घोषणा की. ओसाका ने शनिवार (26 जनवरी) को फाइनल में चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा ( Petra Kvitova) को हराकर अपने करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. 


लाइव टीवी

Trending news