ओडिशा में नई विधानसभा के गठन के लिए प्रक्रिया शुरू
Advertisement

ओडिशा में नई विधानसभा के गठन के लिए प्रक्रिया शुरू

ओडिशा में विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के राज्यपाल एससी जमीर के साथ राजभवन में मुलाकात के साथ नई विधानसभा गठन की प्रक्रिया रविवार को शुरू हो गयी।

भुवनेश्वर : ओडिशा में विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के राज्यपाल एससी जमीर के साथ राजभवन में मुलाकात के साथ नई विधानसभा गठन की प्रक्रिया रविवार को शुरू हो गयी।
सीईओ मोना शर्मा ने नयी विधानसभा की गठन के लिए गजट अधिसूचना पेश की। शर्मा ने कहा, ‘‘नए सदन के गठन का रास्ता तैयार होगा।’’ सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात के वक्त सीईओ के साथ में चुनाव आयोग के प्रधान सचिव भी थे। चुनावों की घोषणा के बाद से लागू आचार संहिता आज से खत्म हो गई है। (एजेंसी)

Trending news