बचे हुए कड़ाही पनीर से बनाएं Tasty Pizza, अंगुलियां चाटते रह जाएंगे सभी
कई बार आपकी कढ़ाई पनीर बच जाती है जिसे आप बाद में रिपीट खाना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में आज हम यहां आपको बचे हुए कढ़ाई पनीर से पिज्जा बनाने की रेसिपी बता रहे हैं. इससे आपका फ्लेवर तो बदलेगा ही साथ ही कढ़ाई पनीर का भी उपयोग हो जाएगा.
Nov 29, 2020, 02:07 PM IST