US की कोंडोलिजा राइस ने राम माधव को किया अलर्ट, 'चीन के गुरिल्ला खेल से भारत को बचाइए'
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस (Condoleezza Rice) ने BJP के महासचिव राम माधव (Ram Madhav) के बयान पर कटाक्ष किया. उन्होंने चेताते हुए कहा, 'चीन भारत के साथ गुरिल्ला युद्ध खेल रहा है. हर कोई इसे देख रहा है, लेकिन भारत अभी भी कई तरीकों से जुड़ना चाहता है.'
Oct 22, 2019, 12:13 AM IST