झारखंड: चुनाव का अर्थतंत्र मुर्गा-भात और लाल पानी के असर की परीक्षा
झारखंड के चुनावी रण का पहला बैटल 30 नवंबर की वोटिंग से शुरू हो चुका है. एक दिन पहले चुनाव प्रचार थम गए. मुर्गा-भात से लेकर लाल पानी और महुए की गंधक परवान ले चुकी है. अब बस बाकी यह रह गया है कि देखा जाए किस प्रत्याशी ने कितनी खातिरदारी की और हलक में उतारे गए मुर्गा-भात का स्वाद के साथ-साथ शराब का हैंगओवर कितना कमाल दिखा पाता है. चौंकिए मत यह झारखंड चुनाव की सच्चाई है.
Nov 30, 2019, 06:03 AM IST