avni t3
बाघिन अवनि को मारने में नियमों को ताक पर रखा गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
निशानेबाज ने यह दावा किया था कि उसने अवनि पर आत्मसुरक्षा के लिए गोली चलाई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस दावे को झूठलाते हुए बताती है कि जिस गोली से बाघिन की मौत हुई वह उसके अगले बाएं पैर में पीछे की ओर से लगी थी.
Nov 13, 2018, 02:46 PM IST