चॉकलेट के बाद यह दिग्गज कंपनी बेचेगी ऊंटनी का दूध, हैरान करने वाले हैं फायदे
प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल (Amul) ने पहली बार गुजरात के बाजारों- गांधीनगर, अहमदाबाद और कच्छ में ऊंटनी के दूध को बाजार में उतारा है. इस प्रमुख डेयरी कंपनी ने कहा कि इस दूध को कच्छ क्षेत्र से प्राप्त किया गया है.
Jan 23, 2019, 04:13 AM IST