इस तरह मरा 'कानपुर वाला विकास दुबे', STF की FIR में दर्ज पूरी कहानी
उज्जैन से कानपुर लाने के दौरान सुरक्षा को देखते हुए विकास की गाड़ी को बार-बार बदला जा रहा था, ताकि किसी को यह ना पता चल सके कि विकास किस गाड़ी में बैठा है. एनकाउंटर से ठीक पहले विकास दुबे सफारी गाड़ी में बैठा था, लेकिन जो गाड़ी पलटी वह महिंद्रा टीयूवी 300 थी. इस बात पर कई सवाल उठाए गए थे.
Jul 15, 2020, 11:04 AM IST