पीएम मोदी और पवार ने मिलकर खिचड़ी पकाई, कांग्रेस घबराई
नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और एनसीपी चीफ शरद पवार की मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है. सूबे में सरकार गठन को लेकर जारी उठापटक के बीच इन दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद सियासी हलकों में कई नए समीकरण की चर्चा जोरों पर है. चर्चा है कि शरद पवार को 2022 के लिए राष्ट्रपति का पद भी ऑफर किया जा सकता है. लेकिन इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस घबरा गई है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस ने पवार की पीएम मोदी से इस मुलाकात पर आपत्ति भी जाहिर की है.
Nov 20, 2019, 03:47 PM IST