वीडियो गेम बनाकर बचा ली पिता की जान, 12 साल के बच्चे को मिला फेसबुक अवार्ड
Advertisement

वीडियो गेम बनाकर बचा ली पिता की जान, 12 साल के बच्चे को मिला फेसबुक अवार्ड

फेसबुक इस बार गेम अवार्ड में एक 12 साल के बच्चे को अवार्ड देने दिया है. बच्चे ने सिर्फ गेम बनाया बल्कि इस गेम के जरिए अपने पिता की जान भी बचाई. इस साल दुनिया के दिग्गज गेम प्रोग्रामरों के बीच इस बच्चे को ग्लोबस सिटीजन रेक्गनिशन इंडिविडुअल अवार्ड से नवाजा गया. बच्चे का नाम ल्यूक है और कनाडा का निवासी है.

ल्यूक (फाइल फोटो)

फेसबुक इस बार गेम अवार्ड में एक 12 साल के बच्चे को अवार्ड देने दिया है. बच्चे ने सिर्फ गेम बनाया बल्कि इस गेम के जरिए अपने पिता की जान भी बचाई. इस साल दुनिया के दिग्गज गेम प्रोग्रामरों के बीच इस बच्चे को ग्लोबस सिटीजन रेक्गनिशन इंडिविडुअल अवार्ड से नवाजा गया. बच्चे का नाम ल्यूक है और कनाडा का निवासी है.

कैसे बचाई जान
ल्यूक के अनुसार उनके पिता पिछले कई महीनों से डिप्रेशन के शिकार थे. ऐसे में वे अलग-थलक रहने लगे थे. बातचीत कम और सिर्फ चुपचाप बंद कमरे में रहने से उनके डिप्रेशन में बढ़ोतरी हो रही थी. ल्यूक ने बताया कि उसे अंदेशा होने लगा था कि अगर पिता को डिप्रेशन से नहीं निकाला गया तो किसी भी दिन सूसाइड कर सकते हैं. इसी दौरान ल्यूक ने 'लेट्स बी वैल' वीडियो गेम बनाने का फैसला किया ताकि पिता को अकेलेपन से निजात दिलाई जा सके. ये आईडिया काम आया और पिता डिप्रेशन से बाहर आ गए.

fallback
फाइल फोटो...

बहुत पॉपुलर हो रहा है ल्यूक का गेम
फेसबुक के अनुसार ल्यूक का गेम लेट्स बी वैल गेम बेहद पॉपुलर हो रहा है. रोब्लॉक्स प्लैटफॉर्म पर आधारित इस गेम को ज्यादा से ज्यादा लोग डाउनलोड कर रहे हैं. प्राप्त आंकडो के मुताबिक हर महीने 100 मिलियन से ज्यादा लोग इसे खेल रहे हैं.

Trending news