इंडकल टेक्नोलॉजीज ने हाल ही में भारत में Acer M सीरीज के नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. ये टीवी बहुत अच्छे हैं और इनमें बहुत सारे नए फीचर्स हैं. ये टीवी एंड्रॉइड 11 पर चलते हैं और आप इन्हें एंड्रॉइड 14 में भी अपग्रेड कर सकते हैं. इन टीवी की कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है. आइए जानते हैं Acer M Series Hybrid MiniLED Televisions की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Acer M Series Hybrid MiniLED TV Specs


Acer M सीरीज के टीवी 65 इंच और 75 इंच के साइज़ में आते हैं. इन टीवी में बहुत अच्छी क्वालिटी की Mini LED स्क्रीन है, जिसकी वजह से इनकी चमक बहुत ज़्यादा है. इन टीवी की रिफ्रेश रेट 120Hz है, जिससे आप बहुत ही स्मूथ वीडियो देख सकते हैं. इन टीवी में बेहतरीन साउंड सिस्टम भी है, जिसमें 2.1 चैनल साउंड और 60W का पावरफुल वूफर है.


इन टीवी में बहुत अच्छा प्रोसेसर है, जिसकी वजह से ये बहुत तेज चलते हैं. इन टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे आप गेम खेलते समय कोई भी चीज मिस नहीं करेंगे. इन टीवी में एक खास तकनीक है जिससे आप किसी भी तरह का वीडियो बहुत अच्छे से देख सकते हैं, चाहे वो दिन का हो या रात का.


ये टीवी देखने में बहुत अच्छे लगते हैं और इनमें स्क्रीन बहुत बड़ी है. इन टीवी के चारों तरफ बहुत कम बेज़ल है, जिसकी वजह से आपको बहुत बड़ी स्क्रीन मिलती है. आप इन टीवी को आवाज देकर कंट्रोल कर सकते हैं. Google Assistant की मदद से आप गाने बजा सकते हैं, मूवी देख सकते हैं, या घर के दूसरे उपकरणों को चला सकते हैं.