यह कोई बड़ी बात नहीं है की आप Gmail का पासवर्ड भूल जाएं. लेकिन ऐसे में कंपनी के CEO तक जाना कितना उचित है.
Trending Photos
नई दिल्ली: यह कोई बड़ी बात नहीं है की आप Gmail का पासवर्ड भूल जाएं. लेकिन ऐसे में कंपनी के CEO तक जाना कितना उचित है. हाल में ऐसा देखने को मिला जब एक शख्स ने अपनी अकाउंट संबंधी परेशानी सीधे पिचाई के सामने रख दी.
दरअसल, पिचाई ने कोरोना वायरस महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे भारत की मदद के लिए ऐलान किया था. इसके संबंध में उन्होंने ट्वीट किया था. अब @Madhan67966174 नाम के एक ट्विटर यूजर ने पिचाई के ट्वीट का जवाब देते हुए पासवर्ड के संबंध में मदद मांगी है. मदन नाम के इस यूजर ने लिखा 'हैलो सर, आप कैसे हैं. मुझे जीमेल आईडी पासवर्ड में एक मदद चाहिए. मैं यह भूल गया हूं कि पासवर्ड रीसेट कैसे करते हैं. प्लीज मदद करें.'
भारत में बढ़ते कोरोना के मामले
भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और नए मामलों के साथ-साथ हर दिन मौत के रिकॉर्ड आंकड़े सामने आ रहे हैं. इस बीच कई देशों ने भारत की तरफ मदद के हा, बढ़ाया है. इस बीच गूगल (Google) ने भी भारत को मदद देने का ऐलान किया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
गूगल ने किया 135 करोड़ रुपये फंड देने का फैसला
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने ट्वीट कर कहा, 'भारत में बिगड़ते कोविड संकट से टूट-सा गया हूं. गूगल और गूगलर्स 135 करोड़ रुपये की फंडिग Give India और यूनिसेफ को मेडिकल सप्लाई के लिए, हाई रिस्क वाली कम्युनिटी का सपोर्ट करने वाले संगठनों और महत्वपूर्ण इंफोर्मेशन देने में मदद करने वालों को ग्रांट के तौर पर दे रहे हैं.'
ये भी पढ़ें, Whatsapp: खास है ये फीचर, 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे मैसेज
कंपनी की तरफ से बताया गया है कि ये आर्थिक मदद यूनिसेफ और गिवइंडिया के जरिए दी जा रही हैं. दुनिया के कई देशों ने भी भारत की मदद करने का फैसला किया है. ब्रिटेन, अमेरिका समेत कई देश सहायता के लिए आगे आए हैं. बीते मंगलवार को ही ब्रिटेन की तरफ से भारत को वेंटिलेटर समेत कई अन्य मेडिकल उपकरणों की खेप मिली है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी मदद का वादा किया है. उन्होंने इसके संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा भी की थी.