Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, तीन महीने तक फ्री में मिलेगा Netflix और Amazon Prime
Advertisement
trendingNow1559176

Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, तीन महीने तक फ्री में मिलेगा Netflix और Amazon Prime

अगर आप भी एयरटेल यूजर (Airtel User) हैं तो खबर आपके काम की है. एयरटेल ने अपने #AirtelThanks के तहत यूजर्स को आकर्षक ऑफर देने की घोषणा की है.

Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, तीन महीने तक फ्री में मिलेगा Netflix और Amazon Prime

नई दिल्ली : अगर आप भी एयरटेल यूजर (Airtel User) हैं तो खबर आपके काम की है. एयरटेल ने अपने #AirtelThanks के तहत यूजर्स को आकर्षक ऑफर देने की घोषणा की है. एयरटेल की तरफ से यह कदम अपने यूजर बेस को बनाए रखने के लिए उठाया गया है. दरअसल अगले हफ्ते रिलायंस जियो की तरफ से गीगाफाइबर (GigaFiber) के प्लान का ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में एयरटेल ने उससे पहले ही यूजर्स को फ्री में Netflix देने की कवायद की है.

Netflix के लिए कंपनी नया ऑफर
देश में तेजी से लोकप्रिय हो रहे Netflix के लिए कंपनी नया ऑफर लेकर आई है. Airtel अब अपने V-Fiber यूजर्स को Netflix में ऑफर देगा. Airtle V-Fiber कंपनी की तरफ से दी जानी वाली ब्रॉडबैंड सर्विस है. अब से पहले तक #AirtelThanks एयरटेल सिम यूजर्स के लिए थी, लेकिन अब इसे V-Fiber ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी दिया जा रहा है.

इन तीन प्लान पर मिलेगा फायदा
इसके तहत यूजर को तीन महीने के लिए Netflix की फ्री सब्सक्रिप्शन दी जाएगी. अगर आपके पास Airtel का V-Fiber है या इसे लेने का मन बना रहे हैं तो यह ऑफर आपको भी पसंद आ सकता है. फ्री में Netflix का ऑफर 1,099 रुपये या इससे ऊपर के प्लान पर लागू है. 1,099 रुपये में मिलने वाले बेस प्लान के तहत 100 Mbps की स्पीड दी जाती है और इसमें 300 GB डाटा मिलता है. इसके लिए 500 GB का रोल ओवर ऑफर है. यानी 6 महीने में यह डाटा आपको खत्म करना है.

इसी तरह 1,599 रुपये के दूसरे प्लान के तहत 300 Mbps की स्पीड मिलती है, इसमें 600 GB की डाटा लिमिट है. इस प्लान में भी डाटा रोलओवर के लिए 1000 GB की लिमिट है, जिसे 6 महीने में आपको खत्म करना होगा. तीसरे प्लान में 100 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है. इस प्लान की कीमत 1,999 रुपये है.

इन तीनों ही प्लान के साथ Airtel Thanks के तहत यूजर को तीन महीने तक फ्री Netflix और Amazon Prime Video की सर्विस मिलेगी. इसके साथ एयरटेल टीवी का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और Zee5 भी मिलेगा.

Trending news

;