15 अगस्त से यह टीवी अमेजन पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: जापानी ब्रांड AIWA ने भारत मे कदम वापस रख लिया है और आज कंपनी ने HD टीवी जैसे कि फुल HD, OLED और 4K टीवी से पर्दा हटाया है. कंपनी के इन टीवी की शुरुआत 7999 रुपये से होगी और 2 लाख रुपये तक जाएगी. कंपनी का मानना है कि प्राइसिंग और क्वालिटी के मामले में LG, Samsung, MI, Toshiba, HCL जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी. 15 अगस्त से यह टीवी अमेजन पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलेंगे.
यह टीवी 70 फीसदी मेड इन इंडिया है. कंपनी के डायरेक्टर मनमीत चौधरी ने जी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि धीरे-धीरे लोकलाइजेशन और भी ज्यादा बढ़ाए जाएंगे. अगले तीन सालों में कंपनी का लक्ष्य 10-15 फीसदी मार्केट शेयर पर है.
(रिपोर्ट-दानिश आनंद)