Amazon पर Lenovo के टैबलेट पर 5000 रुपये का भारी डिस्काउंट, आज भर है मौका
Advertisement
trendingNow1559116

Amazon पर Lenovo के टैबलेट पर 5000 रुपये का भारी डिस्काउंट, आज भर है मौका

वैसे तो इस टैबलेट की कीमत 18000 रुपये है, लेकिन अमेजन (Amazon) पर खरीदने पर 5001 रुपये की छूट के साथ यह 12999 रुपये में बिक रहा है.

फोटो साभार अमेजन वेबसाइट.

नई दिल्ली: अगर आप टैब खरीदने की तैयारी में हैं तो Lenovo Tab V7 टैबलेट पर 5000 रुपये का शानदार डिस्काउंट मिल रहा है. वैसे तो इस टैबलेट की कीमत 18000 रुपये है, लेकिन अमेजन (Amazon) पर खरीदने पर 5001 रुपये की छूट के साथ यह 12999 रुपये में बिक रहा है. इस टैबलेट को खरीदने पर पे ऑन डिलीवरी, 10 दिनों के भीतर रिप्लेसमेंट की सुविधा और 1 साल के लिए वारंटी भी मिल रही है. यह स्पेशल ऑफर केवल आज रात 12 बजे तक है.

Lenovo Tab V7  स्पेसिफिकेशन्स
इस टैबलेट 6.9 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है. इसकी रैम 3GB और इंटर्नल मेमोरी 32GB है. रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. यह टैब Android Pie v9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है.

8 अगस्त से अमेजन पर FREEDOM SALE, प्राइम मेंबर को यह खास सुविधा

बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो 5180 mAh की लीथियम-आयन-पॉलीमर बैटरी लगी है. फुल चार्ज होने पर 30 घंटे का टॉक टाइम या 10 घंटे का प्ले टाइम है. इस टैब में डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स लगे हैं. इसकी मोटाई 7.89mm और वजन 195gm है. 1 साल के लिए मैन्युफैक्चरर्स वारंटी डिवाइस के लिए और 6 महीने की मैन्युफैक्चरर्स वारंटी एसेससरीज के लिए है.

Trending news