Alexa अब आवाज ऊंची करके करेगी बातें, नए फीचर ने लोगों को किया हैरान, फुसफुसाएंगे तो निकालेगी `दिलकश` आवाज
Amazon ने Alexa के लिए नया फीचर रोलआउट किया है. इस फीचर का नाम एडेप्टिव वॉल्यूम है. इस फीचर के जरिए एलेक्सा शोर-शराबे में तेज आवाज में बातें करेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में खास बातें...
नई दिल्ली. Amazon ने Alexa के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे एलेक्सा शोर-शराबे में तेज आवाज में बात करेगी. टीवी की आवाज तेज हो या फिर लोगों के बीच बातें चल रही हों, इस वक्त एलेक्सा की आवाज तेज हो जाएगी और आसानी से आपके कानों तक पड़ जाएगी. इस फीचर ने लोगों को खुश कर दिया है.
फिलहाल यूएस में पेश किया गया है यह फीचर
द वर्ज के अनुसार, एडेप्टिव वॉल्यूम नाम का नया फीचर शोर-शराबे वाली जगह पर एलेक्सा को तेज आवाज करने की अनुमति देगा. इसे फिलहाल यूएस में भी पेश किया गया है. अगर आप यूएस में नहीं हैं, तो इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. द वर्ज का कहना है कि यह इस समय केवल यूएस ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
ऐसे किया गया टेस्ट
पब्लिकेशन ने इसको टेस्ट करने के लिए तेज आवाज वाले कंप्यूटर और पंखे के पास रखा. सवाल पूछने पर एलेक्सा ने कई बार सामान्य आवाज से तेज आवाज में जवाब दिया. जब इसे शांत माहौल में ले जाया गया, तो एलेक्सा ने सामान्य आवाज में जवाब दिया. इस फीचर को दूसरे देशों में जल्द पेश किया जाएगा. कंपनी फिलहाल इस पर काम कर रही है. द वर्ज की खबर के मुताबिक, अमेजन ने इस बात को नहीं बताया कि शांत माहौल में भी एलेक्सा तेज आवाज में बात कर सकेगी या नहीं.
एलेक्सा के पास विस्पर मोड भी है
एलेक्सा के पास लंबे समय से "विस्पर मोड" भी है, जब आप इसे फुसफुसाते हैं या फिर बहुत धीरे बात करते है, तो यह नरम आवाज में प्रतिक्रिया दे सकता है. यदि आप यूएस में हैं और एडेप्टिव वॉल्यूम को आज़माना चाहते हैं, तो बस इसे "एलेक्सा, एडेप्टिव वॉल्यूम चालू करें" कहकर एक्टिव कर सकते हैं.