Android Update: ब्लूटूथ ट्रैकिंग को रोकने के लिए एंड्रॉयड एक नया अपडेट लाया है, जिसमें नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. ये फीचर्स यूजर को ट्रैकिंग से निपटने के लिए ज्यादा कंट्रोल प्रदान करते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Bluetooh Tracking: ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए होने वाली ट्रैकिंग को रोकने के एंड्रॉइड लगातार नए-नए सेफ्टी फीचर्स ला रहा है. इस तरह की ट्रैकिंग को रोकने के लिए एंड्रॉयड एक नया अपडेट लाया है, जिसमें नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. ये फीचर्स यूजर को ट्रैकिंग से निपटने के लिए ज्यादा कंट्रोल प्रदान करते हैं. अगर कोई अनजान ब्लूटूथ डिवाइस आपको ट्रैक कर रहा होगा तो आपको जल्दी-जल्दी अलर्ट मिलेंगे. आप 24 घंटों के लिए अपने फोन का लोकेशन बंद कर सकते हैं और उसे ढूंढ सकेंगे. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
गूगल ने क्या कहा
गूगल ने एक पोस्ट में कहा कि "हमने यूजर को तेजी से और ज्यादा बार अलर्ट देने के लिए तकनीकी सुधार किए हैं. हम फाइंड माई डिवाइस कंपैटिबल टैग्स के लिए दो नए फीचर्स भी जारी कर रहे हैं."
यूजर्स को फायदा
एंड्रॉइड का "अननोन ट्रैकर अलर्ट" यूजर को बताता करता है कि अगर कोई अनजान ब्लूटूथ ट्रैकर उनके साथ आगे चल रहा होता है. अब इन अलर्ट्स को और भी तेजी से और ज्यादा बार नोटिफिकेशन देके लिए बेहतर बनाया जा रहा है, जिससे यूजर्स जल्दी से कार्रवाई कर सकते हैं.
एंड्रॉइड के अननोन ट्रैकर अलर्ट के लिए दो नए फीचर्स
बेहतर अलर्ट्स के अलावा एंड्रॉइड फाइंड माई डिवाइस कंपैटिबल टैग्स के लिए दो नए फीचर्स भी पेश कर रहा है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
लोकेशन डिसेबल - यह फीचर यूजर्स को अपने फोन से 24 घंटे तक लोकेशन अपडेट को डिसेबल करने की अनुमति देता है, जिससे कोई उनकी लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाएगा. यह अननोन टैग को यूजर की मूवमेंट ट्रैक करने से रोकता है. इससे यूजर्स अननोन टैग को ढूंढकर उसे डिसेबल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - जेल पहुंचा देगा यह डिवाइस, भूलकर भी मत रखना अपने साथ, लगा है बैन
फाइंड नियरबाई - अगर कोई अननोन ट्रैकर अलर्ट ट्रिगर हो जाता है, तो यूजर्स अब टैग की लोकेशन का पता लगाने के लिए "फाइंड नियरबाई" फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. एंड्रॉइड डिवाइस यूजर को टैग तक ले जाएगा, जिससे उसको ढूंढने और हटाने में आसानी होगी.
यह भी पढ़ें - iPhone के बाद भारत में इस इस डिवाइस की असेंबलिंग शुरू कर सकता है Apple, चीने के लिए खतरे की घंटी
अगर आपको कोई अज्ञात ट्रैकर मिलता है तो आपको क्या करना चाहिए?
यूजर्स ब्लूटूथ या लोकेशन सर्विसस को बंद करने और एयरप्लेन मोड ऑन करने के बाद भी ट्रैकर की लोकेशन को ढूंढ सकेंगे. आइए आपको बताते हैं कि ट्रैकर को डिसेबल करने के लिए आपको क्या करना होगा.
नोटिफिकेशन पर क्लिक करें - आपको जो नोटिफिकेशन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
ट्रैकर को ढूंढें - मैप्स में देखें कि ट्रैकर कहां है.
साउंड चलाएं - इससे ट्रैकर से आवाज निकलेगी, जिससे आप उसे ढूंढ सकेंगे.
ट्रैकर को बंद करें - जब आपको ट्रैकर मिल जाए तो उसे बंद कर दें.