राहत वाली खबर, अब गूगल और एपल नहीं सुनेंगे आपके बेडरूम की बात
Advertisement
trendingNow1558362

राहत वाली खबर, अब गूगल और एपल नहीं सुनेंगे आपके बेडरूम की बात

दिग्गज तकनीकी कंपनी गूगल और एपल ने विवादों का सामना करने के बाद अब यूजर्स की बातचीत को सुनना बंद कर दिया है.

राहत वाली खबर, अब गूगल और एपल नहीं सुनेंगे आपके बेडरूम की बात

सेन फ्रांसिस्को : दिग्गज तकनीकी कंपनी गूगल और एपल ने विवादों का सामना करने के बाद अब यूजर्स की बातचीत को सुनना बंद कर दिया है. एपल ने जहां उस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है, जिसमें उसकी वर्चुअल असिस्टेंट सिरी यूजर्स की रिकार्डिंग को क्वालिटी कंट्रोल के लिए सुना करती थी, जबकि गूगल ने यूरोप में गूगल असिस्टेंट की रिकार्डिग को सुनना और ट्रांसक्राइब (अनुलेखन) करना बंद कर दिया है.

निजता को लेकर गंभीर चिंता
बेल्जियम की ब्राडकास्टर वीआरटी न्यूज की पिछले महीने की रिपोर्ट में बताया गया था कि गूगल होम स्पीकर्स यूजर्स की बातचीत को रिकार्ड करता है और इन ऑडियो क्लिपों को उप-ठेकेदारों को भेजता है, जो उन ऑडियो फाइल्स का अनुलेखन करते हैं, ताकि गूगल स्पीच रिकॉगनिशन टेक्नॉलजी में सुधार किया जा सके, जिस कारण निजता को लेकर गंभीर चिंता व्याप्त हो गई थी.

आईफोन निर्माता भी ठेकेदारों को सिरी द्वारा रिकार्ड की गई बातचीत को सुनने और अनुलेखन करने के लिए भुगतान करती थी. पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें आईफोन निर्माता के एक पूर्व ठेकेदार ने दावा किया था कि सिरी द्वारा रिकार्ड बातचीत को विभिन्न कारकों के हिसाब से ग्रेड करने को कहा था, जिसे वह सुनकर करता था.

टेकक्रंच की रिपोर्ट में कहा गया कि गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'भाषा समीक्षा' रोक दी गई है, जबकि एपल ने कहा कि वह भविष्य में एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगी, जिससे सिरी यूजर्स यह चुन पाएंगे कि क्या वह ग्रेडिंग प्रक्रिया में भाग लेना चाहेंगे या नहीं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Trending news