Black Friday 2024 सेल के लिए Apple ने किया ऑफर्स का ऐलान, जानें किस डिवाइस पर मिलेगी कितनी छूट
Black Friday Sale 2024: ऐप्पल ने Black Friday सेल के लिए अपने ऑफर्स की घोषणा कर दी है. इस सेल के दौरान Apple कुछ खास प्रोडक्ट्स खरीदने पर आपको गिफ्ट कार्ड देगा. यह सेल 29 नवंबर से शुरू होगी. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
टेक जाइंट कंपनी Apple ने Black Friday सेल के लिए अपने ऑफर्स की घोषणा कर दी है. इस सेल के दौरान Apple कुछ खास प्रोडक्ट्स खरीदने पर आपको गिफ्ट कार्ड देगा. यह सेल 29 नवंबर से शुरू होगी. हालांकि, ऐप्पल सीधे तौर पर डिस्काउंट नहीं दे रहा है, लेकिन आप iPhone, iPad, Mac, Apple Watch और AirPods खरीदने पर गिफ्ट कार्ड पा सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
इससे पहले अमेजन, वॉलमार्ट और बेस्टबाय जैसी कंपनियों ने Black Friday सेल के लिए कई ऑफर्स दे दिए हैं, जिनमें ऐप्पल प्रोडक्ट्स पर भी काफी छूट मिल रही है. लेकिन, अगर आप सीधे ऐप्पल से खरीदना चाहते हैं, तो गिफ्ट कार्ड ऑफर आपके लिए अच्छा हो सकता है, खासकर अगर आप पुराने डिवाइस को बदल रहे हैं.
Apple Black Friday 2024 सेल की डेट
Apple ने एक ऑफिशियल ब्लॉग में बताया कि यह सेल 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी. पिछले साल की तरह कंपनी अमेरिका में कुछ खास प्रोडक्ट्स खरीदने पर अलग-अलग वैल्यू के गिफ्ट कार्ड देगी. गिफ्ट कार्ड की कीमत 25 डॉलर से लेकर 200 डॉलर तक होगी, जो इस पर निर्भर करेगी कि आपने कौन सा प्रोडक्ट खरीदा है.
Apple Black Friday 2024 सेल ऑफर
Apple अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर अलग-अलग वैल्यू के गिफ्ट कार्ड दे रहा है. जैसे
iPhone - iPhone 15, iPhone 14 या iPhone SE खरीदने पर 75 डॉलर तक का गिफ्ट कार्ड मिलेगा.
iPad - iPad Pro, iPad Air या iPad (10th generation) खरीदने पर 100 डॉलर तक का गिफ्ट कार्ड मिलेगा.
Mac - MacBook Air 15-inch (M3), MacBook Air 13-inch (M3) या MacBook Air 13-inch (M2) खरीदने पर 200 डॉलर तक का गिफ्ट कार्ड मिलेगा.
Apple Watch - Apple Watch SE खरीदने पर 50 डॉलर का गिफ्ट कार्ड मिलेगा.
यह भी पढ़ें - Google ने कैंसिल किया इस डिवाइस को लॉन्च करने का प्लान, कंपनी ने क्यों लिया यह फैसला?
AirPods - AirPods Max, AirPods Pro 2 या AirPods 4 खरीदने पर 75 डॉलर तक का गिफ्ट कार्ड मिलेगा.
Apple TV & Home - Apple TV 4K या HomePod खरीदने पर 50 डॉलर तक का गिफ्ट कार्ड मिलेगा.
Beats - Beats Studio Pro, Beats Solo 4 Wireless, Beats Solo Buds, Beats Fit Pro, Beats Studio Buds +, Beats Pill या Beats Flex खरीदने पर 50 डॉलर तक का गिफ्ट कार्ड मिलेगा.
Accessories - Magic Keyboard, Apple Pencil Pro, Apple Pencil (2nd generation), Magic Keyboard Folio, Smart Folio for iPad Pro, Smart Folio for iPad Air या Smart Folio for iPad (10th generation) खरीदने पर 25 डॉलर का गिफ्ट कार्ड मिलेगा.
यह भी पढ़ें - WhatsApp ला सकता है नया फीचर, ग्रुप चैट को स्टेटस में मेंशन कर पाएंगे यूजर, जानें फायदे
इसके अलावा, आप पुराना डिवाइस बदलकर भी क्रेडिट पा सकते हैं. यह क्रेडिट आप नए डिवाइस खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. Apple Card से खरीदने पर आपको 3% कैशबैक भी मिलेगा. आप ऐप्पल कार्ड मंथली इंस्टॉलमेंट के जरिए भी किस्तों में पेमेंट कर सकते हैं. इसमें आपको किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा.