Apple का बड़ा धमाका! iPhone 13 दूसरे फोन को कर सकेगा चार्ज, खुद चुटकियों में होगा Full Charge, जानिए कैसे
Advertisement

Apple का बड़ा धमाका! iPhone 13 दूसरे फोन को कर सकेगा चार्ज, खुद चुटकियों में होगा Full Charge, जानिए कैसे

सूत्रों की मानें तो Apple अपने आने वाले iPhones में Reverse Charging का फीचर दे सकता है. जानिए क्या है यह अनोखा चार्जिंग फीचर और कैसे उठा सकते हैं आप इसका फायदा.. 

Apple का बड़ा धमाका! iPhone 13 दूसरे फोन को कर सकेगा चार्ज, खुद चुटकियों में होगा Full Charge, जानिए कैसे

इस साल सितंबर में Apple iPhone 13 लॉन्च होने जा रहा है. वैसे तो इसके फीचर्स के बारे में Apple ने बहुत कुछ नहीं बताया है, लेकिन काफी कुछ अलग अलग सूत्रों से लीक हो गया है. इन सूत्रों की मानें तो Apple अपने आने वाले iPhone मॉडल्स में Reverse Charging का फीचर दे सकता है जिससे आप बिना चार्जर के अपने iPhone से दूसरे Apple प्रोडक्टस को चार्ज कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे..

  1. Apple iPhones के नए मॉडल में ला सकता है Reverse Charging का फीचर. 
  2. इस एक फीचर से चार्ज हो सकेंगे आपके सारे Apple गैजेट्स. 
  3. लोगों को काफी समय से है इस अनोखे फीचर का इंतजार.
  4.  

हो सकता है ऐसा

वीडियोज़ और खबरों की मानें तो iPhone में एक लंबा Wireless Charging Coil हो सकता है जो Wireless Charging को तेज़ करने के साथ-साथ Heat Management का भी ध्यान रखेगा. अगर यह फीचर iPhone 13 के साथ लॉन्च हो जाता है, तो यूजर्स इससे अपने Apple के Airpods और कई दूसरे Qi प्रोडक्टस को बिना चार्जिंग केबल के चार्ज कर सकेंगे.

क्या है रिवर्स चार्जिंग

सूत्रों की मानें, तो इस तकनीक से यूजर्स अपने iPhone से दूसरों iPhones भी चार्ज कर सकेंगे. मुख्य रूप से, इस फीचर के लिए भी उसी तकनीक का प्रयोग किया जाएगा जिसका प्रयोग Apple अपने MagSafe प्रोडक्टस के लिए करता है. iPhone में पीछे की तरफ लगा चुंबक इस चार्जिंग तकनीक को संभव करेगा. इस तकनीक को ही Reverse Charging कहा गया है. 

पहले से हो रही है चर्चा

Reverse Charging नाम के फीचर की बात सबसे पहले iPhone 11 के लॉन्च के समय हुई थी. तब से यह उम्मीद की जा रही है कि Apple अपने iPhones में इस तकनीक को लेकर आएगा. iPhone 11 और iPhone 12 में इस फीचर का न होना, इस शंका को बनाए रखता है कि iPhone 13 में यह फीचर होगा या नहीं. अब इस बात का खुलासा तो अगले महीने ही होगा जब Apple नये iPhone को लॉन्च करेगा. 

Trending news